मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश में सक्रिय हो रहा मॉनसून का नया सिस्टम, भारी बारिश का अलर्ट, घनघोर बरसेंगे बदरा - Madhya Pradesh Heavy Rainfall Alert - MADHYA PRADESH HEAVY RAINFALL ALERT

मॉनसून की शुरुआत में जहां लोग इसकी धीमी रफ्तार को लेकर परेशान थे तो वहीं अब जुलाई में जोरदार बारिश ने लोगों का बुरा हाल कर दिया है. मध्य प्रदेश के ज्यादातर जिलों में हो रही भारी से अति भारी बारिश से अब जनजीवन अस्त-व्यस्त होने लगा है. कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं.

MP HEAVY RAINFALL UPDATE
एमपी में नहीं थमेगा बारिश का दौर (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 26, 2024, 12:28 PM IST

Updated : Jul 26, 2024, 12:44 PM IST

एमपी डेस्क.मौसम विभाग के मुताबिक पहले जहां जुलाई की औसत बारिश में मॉनसून पीछे था, तो वहीं अब एक ही हफ्ते में ये औसत से ऊपर आ गया है. पश्चिमी मध्यप्रदेश में 25 जुलाई तक औसत से 3 प्रतिशत ज्यादा बारिश हो चुकी है. वहीं पहले जहां पूर्वी मध्यप्रदेश इस मामले में पिछड़ता दिखाई दे रहा था, वहां अब औसत से महज एक प्रतिशत कम ही बारिश हुई है. सीधे शब्दों में कहें तो मध्यप्रदेश में मॉनसून ने अपना जुलाई तक का कोटा 25 जुलाई तक ही पूरा कर लिया. इसके बाद की बारिश औसत से ऊपर कही जा सकती है.

पिछले 24 घंटें में सबसे ज्यादा बारिश

आईएमडी के मुताबिक पिछले 24 घंटे में मध्यप्रदेश के रतलाम, श्योपुर और मंदसौर में अतिभारी बारिश दर्ज की गई. रतलाम के बाजना में 19, रतलाम शहर में 15 और राउटी में 9 मिमी बारिश दर्ज की गई. वहीं श्योपुर में 13 और मंदसौर में 8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.

आज यहां होगी अति भारी बारिश

मौसम विभाग ने शुक्रवार 26 जुलाई को भी मध्य प्रदेश के 7 जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. आज सिवनी, मंडला, बालाघाट, रायसेन, गुना, श्योपुर और सागर में अति भारी बारिश की संभावना जताई है. इन जिलों के निचले इलाकों में लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है.

इन जिलों में हल्की से मध्यम तेज बारिश के आसार

मौसम विभाग के मुताबिक बाकी के जिलों में बारिश रफ्तार कुछ धीमी पड़ सकती है और कई स्थानों पर हल्की से मध्यम तेज बारिश हो सकती है. इनमें नर्मदापुरम, बैतूल, भोपाल, विदिशा, सीहोर, राजगढ़, हरदा, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, सिंगरौली, मऊगंज, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, मुरैना, अनूपपुर, शहडोल और डिंडौरी शामिल हैं.

Read more -

उफान पर नर्मदा, लबालब हुआ बरगी बांध, कभी भी खोले जा सकते हैं गेट, अलर्ट जारी

28 जुलाई से एक्टिव हो रहा नया सिस्टम

मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को धीमा पड़ने के बाद मॉनसूनी बारिश पर ब्रेक लगने के आसार नहीं हैं. दरअसल, 28 जुलाई को एक नया मॉनसून सिस्टम एक्टिव होने से मध्यप्रदेश में फिर भारी बारिश का दौर शुरू हो जाएगा. मौसम विभाग के मुताबिक इस नए सिस्टम का असर 31 जुलाई तक रहेगा, जिसकती वजह से नदियां उफान पर आ सकती हैं और कई डैमों के गेट खोले जा सकते हैं. गौरतलब है कि जबलपुर में अति भारी बारिश के बाद बरगी डैम के कैचमेंट एरिया में तेजी से पानी बढ़ रहा है, ऐसे में वॉटर लेवल को नियंत्रित करने के लिए कभी भी डैम के गेट खोले जा सकते हैं. ऐसे में जबलपुर से नर्मदापुरम तक अलर्ट जारी किया गया है और लोगों को सावधान रहने को कहा गया है.

Last Updated : Jul 26, 2024, 12:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details