Cyclone Impact MP 24 Districts: इस बार मॉनसून मध्य प्रदेश में खूब मेहरबान है. मध्य प्रदेश से बारिश जाने का नाम नहीं रही है. जबकि इस बार औसत से 15 प्रतिशत ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. वहीं एक बार फिर जाते-जाते बदरा बरसेंगे. मॉनसून की विदाई से पहले एमपी में तेज बारिश का दौर देखने मिलेगा. बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के चलते प्रदेश में अगले तीन दिनों तक झमाझम बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश के साथ चमक गरज का अलर्ट जारी किया है.
इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को एमपी में राजधानी भोपाल सहित कई जिलों में मौसम सुहाना रहेगा, लेकिन आज बारिश के आसार कम है. जबकि लो प्रेशर एरिया एक्टिवीट के चलते 24 सितंबर से यानि मंगलवार से अगले तीन दिनों तक भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर सहित कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. इसके अलावा 24 शहरों जैसे देवास, डिंडौरी, बालाघाट, खरगौन, छिंदवाड़ा, बैतूल, रीवा और शहडोल सहित अन्य जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है. मौसम विभाग के मुताबिक इस दौरान हवा की स्पीड 50 किमी प्रतिघंटा रहेगी.
मध्य प्रदेश में औसत से ज्यादा बारिश
मौसम विभाग ने भारी बारिश वाले इलाकों में गरज-चमक और बारिश के साथ अलर्ट जारी किया है. वहीं आज दिन और रात बराबर होंगे, मतलब कि 12 घंटे का दिन और 12 घंटे की रात होगी. बता दें इस बार मध्य प्रदेश में इंद्र देव का तांडव खूब देखने मिल रहा है. मॉनसून के शुरुआत से ही झमाझम बारिश का दौर जारी रहा. प्रदेश में मौजूद सभी डैमों के गेट कई बार खोले गए. इसके साथ ही नदी-तालाब सब लबालब हैं. इस बार चंबल-अंचल में बहुत बारिश देखने मिली. मध्य प्रदेश में 1 जून से 23 सितंबर तक 1063.3 मिमी बारिश हुई है.