ग्वालियर. आज मध्यप्रदेश के ज्यादातर युवा अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद जॉब को लेकर यहां-वहां भटकते रहते हैं. ऐसे में सरकार निजी सेक्टर के सहयोग से समय-समय पर देश में रोजगार मेला आयोजित करती है, जिससे युवाओं को रोजगार मुहैया कराया जा सके. ऐसा ही रोजगार मेला ग्वालियर जिले में शुक्रवार 28 जून को आयोजित होने जा रहा है.
दस से पच्चीस हजार तक होगी सैलरी
जिला रोजगार कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को इस प्लेसमेंट ड्राइव में मध्यप्रदेश के साथ-साथ उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र से भी कंपनियां विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ग्वालियर आएंगी और चयनित उम्मीदवारों को 10 हजार से 25 हजार रुपए तक की सैलरी पर जॉब दी जाएगी.
प्लेसमेंट ड्राइव में ये कंपनियां होंगी शामिल
- रिलायंस जिओ प्रा.लि. ग्वालियर होम सेल्स ऑफीसर और जिओ फायबर इंजीनियर की जॉब ऑफर करेगी.
- टैलेन्ट स्टॉक प्रा.लि. नोएडा द्वारा एग्ज्यूकेटिव सेल्स पैकर्स की जॉब लेकर आ रही है.
- यशस्वी एकेडमी फॉर टैलेन्ट मैनेजमेंट ग्वालियर द्वारा ट्रेनी वर्कर.
- नेट ऑर्गेनिक डायमंड प्रा. लि. सागर द्वारा रिलेशनशिप ऑफीसर, एग्रीकल्चर ऑफीसर और सेल्स मार्केटिंग.
- सुप्रीम प्रा. लि. मालनपुर द्वारा ट्रेनी.
- वेंकेज प्रा.लि. अहमदनगर महाराष्ट्र द्वारा ट्रेनी वर्कर.
- भारतीय एयरटेल प्रा. लि. ग्वालियर द्वारा कस्टमर रिलेशनशिप ऑफीसर/फील्ड सेल्स एग्जिक्यूटिव.
- आयशर एकेडमी प्रा.लि. शिवपुरी द्वारा ऑटोमोटिव टैक्नीशियन व व्हीकल ड्राइवर की भर्ती की जाएगी.