भोपाल। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आज अंतरिम बजट पेश किया गया. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ससंद में बजट पेश किया. इस बजट को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भविष्य के निर्माण का बजट बताया है. वहीं मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने भी बजट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया ईटीवी भारत पर दी. एमपी के डिप्टी सीएम व वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि इस अंतरिम बजट में विकसित भारत की झलक देखने मिली है.
भारत बन रहा नंबर वन
वित्त मंत्री देवड़ा ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत के रूप में भारत नंबर वन पर रहा है. बजट में महिला, युवा, किसान और सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है. केंद्रित मंत्री वित्त मंत्री ने स्वागत योग्य बजट रखा है. एमपी में भी केंद्र के बजट की झलक दिखाई देगी. अभी एमपी सरकार पर वित्तीय बोझ है. इससे कैसे उभरेंगे. इस सवाल पर उन्होंने कहा कि वित्त विभाग लगातार मंथन कर रहा है. प्रदेश पर साढ़े तीन लाख करोड़ का कर्ज है. आने वाली विधानसभा सत्र में पहला सप्लीमेंट्री बजट आयेगा. इसके बाद मार्च में दूसरा सप्लीमेंट्री बजट और जुलाई में जब बजट आयेगा तो उसके पहले सरकार लेखानुदान भी लाएगी.
कांग्रेस को आईना देखने की जरूरत
वहीं कांग्रेस ने इस बजट को लुभावना बजट बताया है. उन्होंने कहा कि इस बजट में लुभाने के अलावा और कुछ नहीं है. जिस पर जगदीश देवड़ा ने कहा कि कांग्रेस इस समय कहां पर है. उसे खुद को आईना देखने की जरूरत है. बीजेपी लोकसभा चुनाव में फिर चमत्कार करेगी. लोकसभा चुनाव में बीजेपी 29 सीट जीतेगी.