झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: सांसद ढुल्लू महतो ने कांग्रेस पर किया कड़ा प्रहार, बाघमारा से कांग्रेस प्रत्याशी के बारे में कह दी बड़ी बात - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION 2024

धनबाद सांसद ढुल्लू महतो और बाघमारा विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी शत्रुध्न महतो ने बाइक रैली निकालकर चुनाव प्रचार किया.

MP Dhulu Mahato Attacked Congress
धनबाद में बीजेपी की बाइक रैली में शामिल कार्यकर्ता और जनसभा को संबोधित करते सांसद ढुल्लू महतो. (कोलाज इमेज-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 18, 2024, 8:56 PM IST

धनबाद:दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव को लेकर विभिन्न दलों के नेताओं ने प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी. इसी क्रम में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सोमवार को बाघमारा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी शत्रुध्न महतो और धनबाद सांसद ढुल्लू महतो के नेतृत्व में माटिगढ़ से लोयाबाद लगभग 25 किलोमीटर तक विशाल बाइक रैली निकाली गई.

बीजेपी की लोयाबाद में हुई चुनावी सभा

इस बाइक रैली में बीजेपी के सैकड़ों कार्यकर्ता और समर्थक शामिल हुए. बाइक रैली माटिगढ़ से शुरू होकर बाघमारा, डुमरा, मुराईडीह, लेढीडूमर, कतरास होते हुए लोयाबाद पहुंची. इसके बाद लोयाबाद में बाइक रैली चुनावी जनसभा में तब्दील हो गई. मंच पर सांसद ढुल्लू महतो, बीजेपी के प्रत्याशी शत्रुध्न महतो सहित बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे.

जनसभा को संबोधित करते सांसद ढुल्लू महतो. (वीडियो-ईटीवी भारत)

जलेश्वर सिर्फ लोयाबाद के नेता बनकर रह गए- ढुल्लू

सांसद ढुल्लू महतो ने जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस, जेएमएम पर कड़ा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी जलेश्वर महतो बाघमारा विधानसभा का नेता न होकर केवल लोयाबाद के नेता बनकर रह गए हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जलेश्वर महतो लोयाबाद में कोयला चोरी में शामिल लोगों के साथ हैं. साथ ही जो लोग पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हैं जलेश्वर उनके साथ हैं.

बांग्लादेशी घुसपैठ के लिए राज्य सरकार को घेरा

सांसद ढुल्लू महतो ने कहा कि कांग्रेस, जेएमएम और राजद की सरकार में झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ हो रहा है.उन्होंने कहा कि गठबंधन की सरकार ने घुसपैठियों को पालने का काम किया है. उन्होंने कहा कि यदि झारखंड में भाजपा की सरकार बनी तो सभी बंग्लादेशी घुसपैठियों को लात मार कर भगाया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

Jharkhand Election 2024: बाघमारा विधानसभा से सपा प्रत्याशी सूरज महतो ने खुद को बताया हनुमान अवतार, इन्हे कहा रावण, कंस और भस्मासुर

Jharkhand Election 2024: बाघमारा भाजपा प्रत्याशी की बढ़ी मुश्किलें, कार्यकर्ताओं ने किया निर्दलीय प्रत्याशी को वोट देने का ऐलान

Jharkhand Election 2024: ढुल्लू महतो के गढ़ में रोहित यादव बिगाड़ सकते हैं खेल! जानें, कैसे

ABOUT THE AUTHOR

...view details