मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एमपी में बारिश से लबालब हुए डैम, डेड लाइन पार कर गया कलियासोत बांध, ऑरेंज अलर्ट पर कई क्षेत्र - MP Dams Above Deadline

मध्यप्रदेश में कई दिनों से जारी भारी बारिश के बाद अब प्रमुख डैमों में पानी की आवक बेहद तेज हो गई है. बात करें राजधानी भोपाल की तो यहां के तीनों डैम कलियासोत, केरवा व कोलार डैम अपने फुल टैंक लेवल के करीब पहुंचने लगे हैं. देखें मध्यप्रदेश के प्रमुख डैमों के वर्तमान जल स्तर और अधिकतम जल स्तर पर पीयूष सिंह राजपूत की रिपोर्ट.

MP MONSOON RAINFALL UPDATE
धुआंधार बारिश से एमपी हुआ तर-बतर (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 22, 2024, 3:37 PM IST

Updated : Jul 24, 2024, 3:48 PM IST

एमपी डेस्क.मध्यप्रदेश में मॉनसून के कई स्ट्रॉन्ग सिस्टम बनने से प्रदेश के ज्यादातर जिलों में भारी बारिश का दौर जारी है. बैतूल के सारणी में शनिवार-रविवार की रात 8 इंच पानी बरस जाने से सतपुड़ा बांध के 14 में से 11 गेट खोलने पड़े. नर्मदापुरम में अति भारी बारिश से निचले इलाके जलमग्न हो गए. वहीं भोपाल में भारी बारिश से कलियासोत डैम अपने फुल टैंक लेवल से महज 3 मीटर दूर रह गया है. आगे इंफोग्राफिक्स में देखें मध्यप्रदेश के प्रमुख बांधों का अधिकतम, न्यूनतम और वर्तमान जल स्तर.

एमपी में भारी बारिश से नदी नाले उफान पर (Etv Bharat)

कम बारिश के बाद मॉनसून ने पकड़ी रफ्तार

गौरतलब है कि एमपी में 1 जून से 20 जुलाई तक औसत से 9 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई थी. हालांकि, 20 जुलाई से ज्यादातर जिलों में भारी बारिश हुई है, जिससे औसत बारिश के प्रतिशत में सुधार होगा. 20 जुलाई से पहले पश्चिमी मध्य प्रदेश में औसत से 2 प्रतिशत ज्यादा बारिश दर्ज की गई, वहीं पूर्वी मध्य प्रदेश में 20% कम बारिश हुई थी. हालांकि, माना जा रहा है कि जुलाई के अंत औसत से ज्यादा बारिश हो सकती है.

24 जुलाई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी (IMD)

देवास में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात

भारी बारिश होने से मुरझाई हुई सोयाबीन और मक्का की फसल के साथ किसानों के चेहरे खिले ही थे कि शनिवार-रविवार ऐसी बारिश हुई कि खेती-बाड़ी का काम ही रुक गया. रविवार को देवास में दिनभर की बारिश ने क्षेत्र के नदी नाले उफान पर ला दिए. देवास जिले के खातेगांव में लगातार भारी बारिश होने से जामनेर नदी उफान पर आ गई और पुलिया के ऊपर खतरे के निशान से 2 फीट ऊपर तक बह रही है.

24 जुलाई को ऑरेंज अलर्ट

एमपी में भारी बारिश का दौर अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगा. मौसम विभाग ने 24 जुलाई 2024 को भी पश्चिमी मध्य प्रदेश में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी मध्य प्रदेश में 115.6 मिमी से 204.4 मिमी बारिश हो सकती है. वहीं 23 जुलाई को पूर्वी मध्यप्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट है. ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है और नदी, नालों व निचले इलाकों से दूर रहने को कहा जा रहा है.

Read more -

बैतूल में लबालब हुआ सतपुड़ा डैम, खोले गए 11 गेट, देखें शानदार वीडियो

अगले 3 दिनों तक एमपी में अलर्ट, पिपरिया में रिकॉर्ड तोड़ बारिश, नर्मदापुरम में बाढ़ जैसे हालात

कहां कितनी बारिश हुई?

रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पिपरिया में सबसे ज्यादा 240 मिमी बारिश दर्ज की गई. वहीं बुधनी में 182, बरघाट 174.4, शाहपुर में 156, तामिया में 155, कटंगी में 132, सौंसर में 118, सिवनी में 113.6, पचमढ़ी में 111, नर्मदापुरम में 62 और रायसेन में 57 मिमी बारिश दर्ज की गई.

Last Updated : Jul 24, 2024, 3:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details