इंदौर।पिछले दिनों राज्य सायबर सेल की टीम ने एक बैंक के मैनेजर मोहम्मद जांबाज द्वारा खुलवाए गए 15 करंट अकाउंट के बारे में जानकारी जुटाई. जांच में पता चला कि इस बैंक मैनेजर ने 15 करंट अकाउंट में 5 माह के अंदर 138 करोड रुपए जमा करवाए हैं. इस बैंक के सियागंज और एयरपोर्ट रोड, इंदौर साउथ तुकोगंज की बैंक पर भी अकाउंट खुलवाए गए. पड़ताल में ये भी बात सामने आई कि बैंक मैनेजर व उसके एक साथी ने इंदौर, नीमच, सेंधवा, धार में फर्जी नाम व पतों पर फर्जी फर्म खोली हैं.
आरोपी के परिजनों की संपत्ति की जानकारी जुटाई
दोनों ने सर्वाधिक 58 करोड रुपए संजय कमोडिटी नामक फर्म में जमा करवाए. आरोपी मोहम्मद जांबाज और उसके परिजनों की संपत्ति की जानकारी भी पुलिस द्वारा खंगाली जा रही है. राज्य सायबर सेल को इस दौरान यह भी जानकारी लगी कि आरोपियों के गुजरात, महाराष्ट्र , तेलंगाना पुलिस द्वारा कुछ एकाउंट फ्रीज करवाए गए है, जिनकी जांच भी की जा रही है. इस मामले की उड़ीसा, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु की पुलिस भी जांच कर रही है.
ALSO READ: |