मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP में कांग्रेसी हिचकोले: पूर्व MLA अंतर सिंह दरबार और पंकज सिंघवी को BJP की नाव का आसरा - mp congress update

MP Congress Rebellion : लोकसभा चुनाव से पहले मध्यप्रदेश कांग्रेस में भगदड़ रुकने का नाम नहीं ले रही है. अब पूर्व विधायक अंतर सिंह दरबार के साथ ही कई वरिष्ठ नेता शुक्रवार को बीजेपी का दामन थामने जा रहे हैं. इंदौर के वरिष्ठ कांग्रेस नेता पंकज सिंघवी भी बीजेपी ज्वाइन करेंगे.

MP Congress Rebellion
पंकज सिंघवी भी बीजेपी खेमे में होंगे शामिल

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 14, 2024, 4:10 PM IST

Updated : Mar 14, 2024, 5:27 PM IST

अंतर सिंह दरबार व पंकज सिंघवी भी बीजेपी खेमे में होंगे शामिल

इंदौर।मध्यप्रदेश में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले नेताओं की लिस्ट लंबी होती जा रही है. शुक्रवार को इंदौर के एक पूर्व विधायक और कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले हैं. इसकी तैयारी भी पूरी हो चुकी है. दोनों की भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से बात हो गई है. कांग्रेस के पूर्व विधायक अंतर सिंह दरबार व कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ चुके पंकज सिंघवी बीजेपी ज्वाइन करेंगे.

जहां मान-सम्मान नहीं हो, उस पार्टी में कैसे काम करेंगे

पंकज सिंघवी का कहना है "कांग्रेस के वरिष्ठ संगठन ने कई गलतियां की हैं. इसी कारण हम सब कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी ज्वाइन करने वाले हैं. जब मैं लोकसभा का चुनाव लड़ रहा था तब जीतू पटवारी हेलीकॉप्टर से बैठकर पूरे मध्य प्रदेश में प्रचार प्रसार कर रहे थे. मैंने उनसे अपने चुनाव में मदद की बात कही तो मना कर गए. क्योंकि उस समय वह अपनी पत्नी के लिए टिकट की मांग कर रहे थे."

ALSO READ:

बुंदेलखंड में कांग्रेस के जातीय जनाधार वाले नेताओं पर भाजपा की नजर, क्या कारगर होगी ये रणनीति

मध्यप्रदेश कांग्रेस में भगदड़ का दौर जारी, अरुणोदय चौबे व शिवदयाल बागरी भी बीजेपी के पाले में

जीतू पटवारी को कमान देते समय किसी से सलाह नहीं ली

सिंघवी ने कहा "जब से पटवारी प्रदेश अध्यक्ष बने हैं तब से उन्होंने किसी भी सीनियर कांग्रेस लीडर से मुलाकात नहीं की. उनको किस तरह की परेशानी और क्या काम करना है, यह भी नहीं बता रहे हैं. उनके आने के कारण कांग्रेस में मान सम्मान पूरी तरीके से खत्म हो गया है. जहां हमारा मान सम्मान नहीं है, वहां हम काम नहीं कर सकते. इसी के चलते बीजेपी ज्वाइन कर रहा हूं. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को भी जिस तरह से दरकिनार किया है, उसका भी काफी दर्द है."

Last Updated : Mar 14, 2024, 5:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details