भोपाल। 2024 के लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है अभी, लेकिन सोशल मीडिया पर चुनावी माहौल बनने लगा है. अब सोशल मीडिया की एंट्री के बाद पार्टियों के प्रचार का भी अंदाज बदला है. अब बाकायदा एनीमेशन फिल्मों और पैरोडी के साथ नेगेटिव पब्लिसिटी का भी ट्रेंड है. जहां बीजेपी आम चुनाव में मोदी की गारंटी को अपना सबसे बड़ा नारा बना रही है. वहीं, कांग्रेस ने मोदी की गारंटी पर ही निशाना साधते हुए पैरोडी तैयार की है. एनिमेशन फिल्म में राहुल गांधी के किरदार पर ये पूरा गीत फिल्माया गया है. गीत के बोल हैं..."सच्चाई छुप नहीं सकती बनावट के उसूलों से, गारंटी मिल नहीं सकती झूठ के जुमलों से...झूठा है तेरा वादा वादा तेरा वादा....."
गारंटी मिल नहीं सकती झूठ के जुमलों से...
कांग्रेस की ओर से बनाई गई पैरोडी को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर शेयर किया है. फिल्मी गीत पर बनाई गई इस पैरोडी में मोदी की गारंटी से लेकर उनके वादों को खास तौर पर टारगेट किया गया है. जरा इस पैरोडी के बोल देखिए...
"सच्चाई छुप नहीं सकती बनावट के उसूलों से...
गारंटी मिल नहीं सकती झूठ के जुमलों से
है रोजगार कहां... मंहगाई की मार यहां
जनता लाचार जहां हो अच्छे दिन का इंतजार यहां
वादे पे तेरे मारा गया
झूठा था तेरा वादा...वादा तेरा वादा...
वादे में तेरे काम है कम और बाते हैं ज्यादा
वादा तेरा वादा....
गारंटी दी थी तुमने इसमें कोई राज नहीं....
दो करोड़ नौकरी दूंगा तुम्हें कुछ याद नहीं
कालाधन है कहां पे लाऊंगा फिर यहां पे
पंद्रह लाख दूंगा सबको गारंटी कोई नहीं
किताब-ए-भाजपा में वफा का नाम नहीं
मंहगाई कम करो क्या बस ये बात नहीं
अकड़ते खूब हो तुम गारंटी झूठ दो तुम
किसान की आय डबल कहां हुई बोलो तो तुम
किसी महिला से पूछो सुरक्षा कहां दिलाई
घुसा हुआ चीन अंदर कहां है आंख दिखाई
गारंटी में तेरे सच है कम और झोल है ज्यादा
वादा तेरा वादा...वादे पे तेरे मारा गया
बंदा ये सीधा सादा, वादा तेरा वादा...."
ये भी पढ़ें: |