मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

20 साल में सबसे छोटा बजट सत्र, बजट पर चर्चा से बच रही है सरकार: जीतू पटवारी - Congress reaction on mp budget

मध्य प्रदेश के बजट सत्र को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार बजट पर विभागवार चर्चा से बचने के लिए 19 दिनों के विधानसभा सत्र को 5 दिन में ही समाप्त कर दिया. उन्होंने कहा कि यह पिछले 20 सालों का सबसे छोटा बजट सत्र था.

CONGRESS REACTION ON MP BUDGET
मध्य प्रेदेश बजट पर कांग्रेस का हमला (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 6, 2024, 7:49 PM IST

भोपाल। "सरकार लोकतांत्रिक मूल्यों में विश्वास नहीं करती है, पिछले 20 सालों में सबसे छोटा बजट सत्र (2024-25) था. इस बजट सत्र का उद्देश्य था कि विभागवार समीक्षा की जाए और जो घोटाले हुए हैं उनको जनता के सामने लाया जाए. लेकिन सरकार बजट पर चर्चा से बचना चाहती है." ये बातें मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने अपने प्रेस कांफ्रेंस में कही.

जीतू पटवारी ने कहा बजट पर चर्चा से बचना चाहती है सरकार (ETV Bharat)

विधानसभा सत्र को 5 दिन में किया समाप्त

कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि "मुझे इस बात की खुशी है कि मेरे विधायकों ने मेरे नेता प्रतिपक्ष के नेतृत्व में सदन में नर्सिंग घोटाला और नल-जल योजना में घोटाला को उठाया. जिस तरह से बजट की चर्चा में सरकार की कलई खोली और आक्रमक रुख अपनाया वह तारीफ के काबिल था. लेकिन ऐसा क्या हो गया कि अपने बजट पर सरकार ने विभागवार चर्चा नहीं कराई और 19 दिन के लिए प्रस्तावित विधानसभा सत्र को 5 दिनों में ही समाप्त कर दिया."

ये भी पढ़ें:

बजट में कई नई योजनाओं का ऐलान, दुग्ध उत्पादक किसानों को अब मिलेगी प्रोत्साहन राशि

मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम ने बताया कब से आयेगा लाड़ली बहनों के खाते में 3 हजार, क्या बंद होने जा रही है योजना

मीडिया की सुर्खियां बदली

जीतू पटवारी ने कहा कि"पहले जब बजट आता था तो मीडिया की सुर्खियां होती थी कि जनता को क्या राहत मिली, कितने लोगों को रोजगार मिला, कृषि क्षेत्र में क्या फायदा हुआ और आम जनता को क्या लाभ हुआ. इस तरह बजट से कई तरह की पॉजिटिव खबरें अखबारों की सुर्खियां बनती थीं. लेकिन इस बार मीडिया की सुर्खियां बदल गई और खबर बनी कि प्रदेश में प्रति व्यक्ति कर्ज ₹60000 हो गया है. अब सरकार को और कर्ज लेना पड़ रहा है. मध्य प्रदेश सरकार इस बार पिछले बजट का 64% रकम खर्च की थी, 36% बजट खर्च ही नहीं किया गया."

ABOUT THE AUTHOR

...view details