गुना।मध्यप्रदेश में सियासी उठापटक का दौर जारी है. एक ओर जहां कांग्रेस के नेता पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो रहे हैं तो वहीं कांग्रेस के दिग्गज नेता अपना आशियाना बचाने में लगे हैं. आगामी दिनों में राहुल गांधी की न्याय यात्रा एमपी में प्रवेश करने वाली है. इसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह लगातार कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचकर बैठक और उनसे संवाद करते हुए नजर आ रहे हैं. इसी क्रम में रविवार को उन्होंने राजगढ़ में बैठक ली.
राहुल गांधी की न्याय यात्रा की तैयारियां, जायजा लिया
सोमवार को दिग्विजय सिंह गुना जिले में पहुंचे. यहां राहुल गांधी की न्याय यात्रा को लेकर उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से चर्चा की. इसके साथ ही सख्त लहजे में हिदायत भी दी. दिग्विजय सिंह ने गुना जिले के बीनागंज में कांग्रेस नेताओं और पदाधिकारियों की बैठक ली. बैठक में ग्वालियर-चम्बल संभाग में आ रही राहुल गांधी की न्याय यात्रा से संबंधित तैयारियों का जायजा लिया. यात्रा से जुड़ी जानकारी देते हुए दिग्विजय सिंह ने बताया कि राहुल गांधी मार्च महीने के पहले सप्ताह में ग्वालियर-चम्बल संभाग का दौरा करेंगे. गुना पहुंचने पर रोड शो करते हुए वह राघौगढ़ पहुंचेंगे, जहां रथसभा आयोजित होगी.