मैहर: प्रयागराज के महाकुंभ मेले से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी कार अनियंत्रित होकर पलट गई. रविवार सुबह हुए इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई जबकि तीन लोग चोटिल हो गए. हादसा मैहर जिले के नादन थाना क्षेत्र में हुआ. महिला के सिर पर गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल मैहर भेजा गया है. सभी घायलों का इलाज जारी है.
कैसे हुआ हादसा
गाड़ी में सवार गजानन ने बताया "हमलोग अयोध्या से गृहग्राम नागपुर के लिए शनिवार दोपहर दो बजे निकले थे. रात नौ बजे रीवा के पास ढाबे में खाना खाने के बाद मैहर पहुंचने से हम लोगों ने ड्राइवर को गाड़ी खड़ी करने और थोड़ी देर सोने सोने के लिए कहा. मगर ड्राइवर गाड़ी चलाता रहा. रविवार सुबह 4 अचानक तेज आवाज के साथ गाड़ी सड़क से 10 फिट नीच पलट गई.
- गुजरात में मध्य प्रदेश के श्रद्धालुओं से भरी बस 200 फीट गहरी खाई में गिरी, 5 लोगों की मौत
- मैहर में बड़ा हादसा, नहर निर्माण कार्य के दौरान मिट्टी धंसी, 4 मजदूर मलबे में दबे
27 दिसंबर से यात्रा पर निकले
गजानन ने बताया "27 दिसंबर को एक गाड़ी से हम 10 लोग उम्र खेड़ा जिला यवतमाल से महाकुंभ नहाने के लिए अयोध्या पहुंचे. जिसके बाद वाराणसी और वहां से अयोध्या दर्शन के पश्चात रविवार 2 फरवरी मैहर के रास्ते नागपुर जा रहे थे. नादन थाना क्षेत्र के अंतर्गत गाड़ी दुर्घटना ग्रस्त हो गई. हमारे पड़ोस में रहने वाली महिला मंगला एकनाथ चक्रवात(71) को सिर पर गंभीर चोट लगने से उनकी मौत हो गई. उनके परिवार में कोई नहीं है. वह अकेली थीं." मैहर सिविल अस्पताल पहुंच कर एसडीएम विकास सिंह और तहसीलदार जितेंद्र पटेल ने दर्शनार्थियों से घटना की जानकारी ली.