मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एमपी में 'बीजेपी भर्ती', दो महीने में 16 हजार कांग्रेसियों की हुई ज्वाइनिंग, सबसे ज्यादा छिंदवाड़ा टूटा - MP Congress huge exodus in 75 days - MP CONGRESS HUGE EXODUS IN 75 DAYS

MP Congress Huge Exodus in 75 Days: सियासी दलों की कभी टूट का जिक्र होगा तो शायद मध्य प्रदेश कांग्रेस में लगातार हो रही टूट सबसे पहले याद आयेगी. यहां 75 दिनों में 16 हजार से अधिक कांग्रेसियों ने भाजपा से नाता जोड़ लिया, जिसमें सबसे ज्यादा कार्यकर्ता कांग्रेस के मजबूत गढ़ छिंदवाड़ा के शामिल हैं. ऐसे में औसतन हर दिन करीब 250 कांग्रेसी भाजपा ज्वाइन कर रहे हैं.

MP Congress huge exodus in 75 days
75 दिन में बीजेपी में 16 हजार कांग्रेसी हुए शामिल

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 21, 2024, 10:21 PM IST

Updated : Mar 21, 2024, 11:01 PM IST

भोपाल। एमपी के चुनावी माहौल में इन दिनों एक सवाल बहुत तेजी से उठ रहा है अब तक कितने. बात यहां कांग्रेस से बीजपी की तरफ लगी दौड़ की है. पिछले सवा दो महीने में भगवा गमछा डालकर मध्‍य प्रदेश में कांग्रेस से भाजपाई हुए नेता कार्यकर्ताओं का एक दिन का औसत 250 के करीब बैठ रहा है. अब तक करीब 16 हजार नेता और कार्यकर्ता बीजेपी की सदस्यता ले चुके हैं. खास बात ये है कि इसमें जो बड़ा लॉट बीजेपी से कांग्रेस में शामिल हुआ है, वो कांग्रेस के गढ़ और पार्टी की सबसे मजबूत लोकसभा सीट छिंदवाड़ा से है.

एमपी कांग्रेस में बड़ी टूट

सदस्यता अभियान में अब बूथ लेवल से ज्वाइनिंग

बीजेपी अब सदस्यता के लिए बूथ लेवल से ज्वाइनिंग कैम्पेन शुरू करने जा रही है. एक मेगा प्लान इसके लिए तैयार किया जा रहा है. अब टारगेट पर केवल दूसरे दल नहीं अन्य वर्ग भी होंगे. यानी सामाजिक लोगों के बीच पार्टी सदस्यता अभियान के साथ जाएगी. मध्‍य प्रदेश में ज्‍वाइनिंग अभियान टोली के संयोजक नरोत्‍तम मिश्रा ने कहा कि "देश में एमपी पहला राज्‍य है, जहां इतनी बड़ी संख्‍या में कांग्रेस भाजपा में शामिल हो रही है. होली के बाद बूथ स्‍तर पर अभियान चलाया जायेगा. कांग्रेस में भगदड़ है और अहंकार में कांग्रेस पार्टी फंसी है. उन्‍होंने अपने शायराना अंदाज में यह भी कहा कि "भगदड का मजा लीजिए अपने ही देश में...कुछ दिन बिताये इस मध्य प्रदेश में..."

75 दिन में बीजेपी में 16 हजार नई भर्तियां

बीजेपी में जो डाटा न्यू ज्वाइनिंग का मैंटेन किया जा रहा है उसके मुताबिक पिछले 75 दिनों में 16 हजार नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ली है. औसत ये बैठता है कि हर दिन 250 के करीब कार्यकर्ता कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं. इनमें पूर्व सांसद से लेकर पूर्व विधायक पूर्व मंत्री, पूर्व महापौर और मौजूदा महापौर तक कई पदाधिकारी शामिल हैं. पार्टी जिस रफ्तार से ज्वाइनिंग करवा रही है, तैयारी ये है कि इसे रिकार्ड की तरह गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड का हिस्सा बनाया जाएगा. देश में फिलहाल एमपी में सबसे ज्यादा सदस्यता हुई है. अब इसे बरकरार रखते हुए न्यू ज्वाइनिंग में एमपी को नंबर वन पर ले जाने की तैयारी में है बीजेपी.

75 दिन में बीजेपी में 16 हजार कांग्रेसी हुए शामिल

ये भी पढ़ें:

छिंदवाड़ा में कमलनाथ को बूथ पर बैठने नहीं मिलेंगे ऐजेंट, चल रही भीषण आंधी- कैलाश विजयवर्गीय

"भगदड़ का मजा लिजिए अपने देश में, कुछ दिन तो गुजारिए मध्य प्रदेश में..." नरोत्तम मिश्रा की राहुल गांधी पर चुटकी

विंध्य के कई दिग्गज कांग्रेस नेताओं ने थामा BJP का दामन, कमलनाथ के करीबी दीपक सक्सेना के बेटे अजय भी कतार में

रीवा में कांग्रेस को तगड़ा झटका, पूर्व जनपद अध्यक्ष समेत 400 कांग्रेसियों ने ज्वाइन की BJP

छिंदवाड़ा में सबसे ज्यादा टूट

जिस लोकसभा सीट से बीते दो हफ्तों में से बड़ी टूट हो हुई है, वो छिंदवाड़ा है. पहले कमलनाथ के बेहद करीबी माने जाने वाले सैयद जाफर के साथ बड़ी टूट हुई है. अब कमलनाथ के दांए हाथ माने जाने वाले दीपक सक्सेना के बेटे अजय सक्सेना समेत 400 से अधिक छिंदवाड़ा के पदाधिकारियों ने एक ही दिन में बीजेपी की सदस्यता ले ली. दीपक सक्सेना भी कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा दे चुके हैं. उनकी केवल सदस्यता की औपचारिकता बाकी है.

Last Updated : Mar 21, 2024, 11:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details