भोपाल। एमपी के चुनावी माहौल में इन दिनों एक सवाल बहुत तेजी से उठ रहा है अब तक कितने. बात यहां कांग्रेस से बीजपी की तरफ लगी दौड़ की है. पिछले सवा दो महीने में भगवा गमछा डालकर मध्य प्रदेश में कांग्रेस से भाजपाई हुए नेता कार्यकर्ताओं का एक दिन का औसत 250 के करीब बैठ रहा है. अब तक करीब 16 हजार नेता और कार्यकर्ता बीजेपी की सदस्यता ले चुके हैं. खास बात ये है कि इसमें जो बड़ा लॉट बीजेपी से कांग्रेस में शामिल हुआ है, वो कांग्रेस के गढ़ और पार्टी की सबसे मजबूत लोकसभा सीट छिंदवाड़ा से है.
सदस्यता अभियान में अब बूथ लेवल से ज्वाइनिंग
बीजेपी अब सदस्यता के लिए बूथ लेवल से ज्वाइनिंग कैम्पेन शुरू करने जा रही है. एक मेगा प्लान इसके लिए तैयार किया जा रहा है. अब टारगेट पर केवल दूसरे दल नहीं अन्य वर्ग भी होंगे. यानी सामाजिक लोगों के बीच पार्टी सदस्यता अभियान के साथ जाएगी. मध्य प्रदेश में ज्वाइनिंग अभियान टोली के संयोजक नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि "देश में एमपी पहला राज्य है, जहां इतनी बड़ी संख्या में कांग्रेस भाजपा में शामिल हो रही है. होली के बाद बूथ स्तर पर अभियान चलाया जायेगा. कांग्रेस में भगदड़ है और अहंकार में कांग्रेस पार्टी फंसी है. उन्होंने अपने शायराना अंदाज में यह भी कहा कि "भगदड का मजा लीजिए अपने ही देश में...कुछ दिन बिताये इस मध्य प्रदेश में..."
75 दिन में बीजेपी में 16 हजार नई भर्तियां
बीजेपी में जो डाटा न्यू ज्वाइनिंग का मैंटेन किया जा रहा है उसके मुताबिक पिछले 75 दिनों में 16 हजार नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ली है. औसत ये बैठता है कि हर दिन 250 के करीब कार्यकर्ता कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं. इनमें पूर्व सांसद से लेकर पूर्व विधायक पूर्व मंत्री, पूर्व महापौर और मौजूदा महापौर तक कई पदाधिकारी शामिल हैं. पार्टी जिस रफ्तार से ज्वाइनिंग करवा रही है, तैयारी ये है कि इसे रिकार्ड की तरह गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड का हिस्सा बनाया जाएगा. देश में फिलहाल एमपी में सबसे ज्यादा सदस्यता हुई है. अब इसे बरकरार रखते हुए न्यू ज्वाइनिंग में एमपी को नंबर वन पर ले जाने की तैयारी में है बीजेपी.
ये भी पढ़ें: |