हजारीबाग: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए राजनीतिक पारा अपने चरम पर है. झारखंड में स्टार प्रचारकों का आने का सिलसिला तेज हो चुका है. भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव हजारीबाग के बरही पहुंचे और पंचमाघव में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इन्होंने भाजपा प्रत्यासी मनीष जायसवाल के पक्ष में वोट करने की अपील की.
हजारीबाग पहुंचे मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किए गए कार्यों बारे में लोगों को बताया और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को सबक सिखाया तो राम मंदिर भी बनाकर हम लोगों को दिया है. पिछले शासनकाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई जन विकास योजना धरातल पर लाए. उन्होंने कहा कि जब तक जय प्रकाश भाजपा के साथ है तो वो जय प्रकाश थे. अब कांग्रेस ने पाला बदले हैं तो वो पराजय प्रकाश बन गए हैं. उनकी अपनी लाइन भी बेलाइन हो गई है. उन्होंने कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री पहले ही जेल गए और आलमगीर आलम जेल गए. इस दौरान उन्होंने एनडीए उम्मीदवार मनीष जायसवाल के पक्ष में मतदान करने की अपील भी लोगों से की.
मोहन यादव ने मंच से हिन्दू धर्म के वोटरों को भी केंद्रित करने की कोशिश की है. बरही मूल रूप से यादव वोट के लिए जाना जाता है. इन्होंने अपने भाषण में लगभग 6 बार से अधिक भगवान कृष्ण का नाम लेकर उन वोटरों को अपनी ओर आकर्षित करने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि राम मंदिर मिल गया और इस बार केंद्र में भाजपा की सरकार आती है तो मथुरा भी अपना होगा. वहीं, देश में वन यूनिफॉर्म कोड भी लागू किया जाएगा.
मनोज यादव ने मनीष जायसवाल के पक्ष में मतदान करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि 20 मई को दो नंबर पर वोट देना है. उन्होंने इस दौरान प्रधानमंत्री के मन की बात की बात का भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि हम लोगों ने मन की बात सुनी तो प्रधानमंत्री ने हमारे मन की बात को सुनकर मनीष जायसवाल को उम्मीदवार बनाया है. उम्मीदवार को विजय बनाकर दिल्ली भेजना है.