मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छिंदवाड़ा पर जुबानी जंग: कमलनाथ बोले दुनिया का बेस्ट जिला, मोहन यादव ने कमलनाथ को बताया छिंदवाड़ा की समस्या - MP CM Attack Kamal Nath in Citadel

मध्य प्रदेश में छिंदवाड़ा चुनाव की रणभूमि बन गया है. भाजपा ने छिंदवाड़ा में जीत के लिए जान लगा दी है, ऐसे में कांग्रेस और भाजपा के नेताओं में जुबानी युद्ध शुरू हो गया है. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि छिंदवाड़ा जैसा दुनिया में दूसरा जिला नहीं है, वहीं मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कमलनाथ को छिंदवाड़ा की समस्या करार दिया है.

MP CM Attack Kamal Nath in Citadel
छिंदवाड़ा पर जुबानी जंग

By IANS

Published : Apr 11, 2024, 12:27 PM IST

Updated : Apr 11, 2024, 1:09 PM IST

भोपाल (IANS)। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दौरान छिंदवाड़ा की सबसे ज्यादा चर्चा है और यही कारण है कि कांग्रेस और भाजपा एक-दूसरे पर वार-पलटवार करने से नहीं चूक रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जहां छिंदवाड़ा को दुनिया का सबसे बेहतर जिला बताया है तो वहीं मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कमलनाथ को ही छिंदवाड़ा की समस्या करार दे डाला.

स्किल इंडिया का सेंटर सबसे पहले छिंदवाड़ा में आया

कांग्रेस और कमलनाथ छिंदवाड़ा मॉडल की वर्षों से चर्चा करते आए हैं. लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस उम्मीदवार नकुलनाथ के समर्थन में आयोजित सभाओं में कमलनाथ इस बात का जिक्र करने से पीछे नहीं रहते. कमलनाथ ने चौरई विधानसभा क्षेत्र में जनसभा में कहा कि देश व प्रदेश की जनता ने जब स्किल इंडिया का नाम भी नहीं सुना था, तब से छिंदवाड़ा में स्किल सेंटर संचालित हो रहे हैं. इन सेंटरों से प्रशिक्षण प्राप्त कर युवा निरंतर रोजगार से जुड़ रहे हैं.

उन्‍होंने कहा कि प्रदेश ही नहीं, बल्कि देश में सर्वाधिक स्किल सेंटरों वाला जिला हमारा है. जब यह सुनता हूं तो मेरी छाती गर्व से चौड़ी होती है. कभी लोग पूछते थे, कौन सा छिंदवाड़ा और आज उसी छिंदवाड़ा का नाम देश ही नहीं, विदेशों में जाना जाता है.

कमलनाथ बोले घोषणावीर भी आएंगे गुमराह भी करेंगे आप सच्चाई का साथ देना

पूर्व सीएम ने कहा कि आप लोगों के बीच घोषणावीर भी आएंगे जो अनेक प्रकार की बातें करेंगे और बरगलाएंगे, लालच भी देंगे और गुमराह भी करेंगे, लेकिन आप लोगों को सच्चाई का साथ देना हैं. क्योंकि झूठ भी आप लोगों के सामने है, विधानसभा चुनाव से पहले किए गए वादे आज तक भाजपा पूरे नहीं कर पाई है. कहा था 450 रुपये में सिलेंडर देंगे, सस्ती दरों पर बिजली देंगे, माताओं-बहनों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कम ब्याज दरों पर लोन देंगे, ये सब झूठ साबित हुए हैं.

कमलनाथ ने कहा, "मैं तो प्रत्येक सभा में कहता हूं कि मैंने अपने जिले के परिवारजनों के सहयोग से जो विकास किया है, उसकी मैंने कभी घोषणा नहीं की और काम करके दिखाया है, तभी तो आज हमारा छिंदवाड़ा विश्‍व पटल पर छाया हुआ है."

मोहन यादव बोले, छिंदवाड़ा के लिए समस्या बन गए कमलनाथ

वहीं, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने छिंदवाड़ा जिले के दमुआ में रोड शो के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ पर हमले बोले. उन्होंने कमलनाथ का नाम लिए बगैर कहा, "छिंदवाड़ा के लिए किसी ने तपस्या नहीं की, बल्कि समस्या बन गए हैं."

ये भी पढ़ें:

अपने गढ़ में सियासी उठापटक पर भड़के कमलनाथ, बोले-मेरे लिए छिंदवाड़ा तपोभूमि, BJP बना रही रणभूमि

कमलनाथ का गढ़ ढहाने के लिए BJP ने झोंकी ताकत, सीएम मोहन बोले- मोदी लहर में छिंदवाड़ा भी जीतेंगे

डॉ. यादव ने कहा, "कोई कह रहा है कि मैं 45 साल से तपस्या कर रहा हूं, तपस्या नहीं, तुम समस्या बन रहे हो, यहां के आदमी को जीतने नहीं दे रहे हो. आपकी समस्या है कि आपको अपने घर वालों के अलावा यह 20 लाख वोटर में से कोई एक व्यक्ति नहीं मिला कि आप उसको सांसद बना दो. जीवनभर गुलाम बनाकर क्यों रखना चाहते हो ? ये गुलामी से बाहर आना चाहते हैं. छिंदवाड़ा के सभी लोग अबकी बार भाजपा के साथ जाना चाहते हैं, छिंदवाड़ा का बच्चा सांसद क्यों नहीं बन सकता ? यहां का व्यक्ति आगे क्यों नहीं बढ़ सकता ?"

ये मजे कर रहे हैं, आप भूखे मर रहे हो

उन्‍होंने कहा, "कमलनाथ जी 45 साल से छिंदवाड़ा के विकास की बातें कर रहे हैं. यहां की खदानें बंद हो गईं. ये पाप किसके माथे पर है? अभी भी आप विकास की बात कर रहे हो, यहां के लोगों ने आपका क्या बिगड़ा कि पहले झूठ बोल-बोल कर खुद सांसद बन गए, फिर अपने बेटे का क्रम चालू कर दिया. कमलनाथ ने किसी को हेलीकॉप्टर पर बैठाकर घुमाया क्या? ये हेलीकॉप्टर का पेट्रोल जनता की मेहनत की कमाई का है. ये मजे कर रहे हैं, आप भूखे मर रहे हो, परेशान हो रहे हो, वहां आपकी खदाने बंद हो रही हैं."

Last Updated : Apr 11, 2024, 1:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details