सहारनपुर : गुरुवार को आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना से सांसद चंद्रशेखर सहारनपुर कोर्ट पहुंचे. नगीना सांसद अपने ऊपर हुए हमले के मामले में सहारनपुर की MP/MLA कोर्ट में तारीख पर आए थे. इस दौरान चंद्रशेखर ने प्रदेश और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. कहा कि सरकार से बुनियादी सुविधाओं, रोजगार, लोगों के घरों के बारे में सवाल पूछो तो उनके पास कोई जवाब नहीं है. यूपी में जंगलराज है. कुंभ में वही जाए, जिसने पाप किया है.
सांसद चंद्रशेखर ने सीएम योगी पर कसा तंज. (Video Credit; ETV Bharat) चंद्रशेखर ने तंज कसते हुए कहा कि सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है, अब इस पर क्या कहें. किसी को पाप धोने हैं, पाप किए हैं, वो चला जाए. कोई कब पाप करता है, यह कोई बताता है क्या. कहा कि आजाद समाज पार्टी उन गरीब और कमजोर तबकों की लड़ाई लड़ रही है, जिन्हें हजारों सालों से धर्म और संप्रदाय के नाम पर अपमानित किया गया. हम उन लोगों को सम्मान दिलाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. जिन्हें आजादी के इतने सालों बाद भी सम्मान की जिंदगी नहीं मिली.
संभल हिंसा की फाइल फिर से खोलने पर चंद्रशेखर ने कहा कि जिनका चुनावी एजेंडा हिंदू-मुस्लिम विभाजन पर आधारित है, उनसे सुधार की उम्मीद करना बेकार है. अगर कोई युवा रोजगार मांगता है, तो उस पर लाठियां बरसाई जाती हैं. मुजफ्फरनगर में 1.8 करोड़ रुपये की लूट का जिक्र करते हुए सांसद चंद्रशेखर ने कहा कि वहां एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. बागपत के एक युवक को न्याय नहीं मिला, तो उसने संसद के सामने आत्महत्या कर ली. उत्तर प्रदेश के हालात खराब हैं. यहां जंगलराज है.
कहा कि मुख्यमंत्री तानाशाही वाला रवैया अपना रहे हैं. जो मन में आता है, वही करते हैं. पता नहीं यहां कब किसकी जान चली जाए. मेरी भी हत्या की कोशिश की गई. चंद्रशेखर ने घोषणा की कि आजाद समाज पार्टी उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर और दिल्ली में मजबूती से चुनाव लड़ेगी. गठबंधन पर कहा कि अच्छे लोग साथ आएंगे तो गरीबों का समीकरण मजबूत होगा और भाजपा को हराया जा सकेगा. आजम खान से नजदीकी पर उन्होंने कहा कि अगर किसी को इससे दिक्कत है तो यह उनका नजरिया है.
यह भी पढ़ें : 7.20 करोड़ का स्टांप घोटाला; 997 लोगों को ठगने वाला मुख्य आरोपी वकील विशाल शर्मा गिरफ्तार - MEERUT NEWS