मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवपुरी में कार के सामने आ गई गाय, बचाने के चक्कर में पलटा वाहन, नीमच में चलती बस में भड़की आग - car overturned in shivpuri - CAR OVERTURNED IN SHIVPURI

शिवपुरी के कोलारस में गाय को बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार कार अनिंयत्रित होकर पलट गई. पलटने के बाद कार में आग लग गई. पुलिस और फायर ब्रिगेड ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इधर नीमच में इंदौर से जोधपुर जा रही बस में अचानक आग लग गई. गनीमत रही कि वक्त रहते सभी यात्री बस से उतर गए. हालांकि उनका सामान जलकर खाक हो गया.

SHIVPURI CAR ACCIDENT
शिवपुरी में कार पलटी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 24, 2024, 1:12 PM IST

Updated : May 24, 2024, 2:14 PM IST

शिवपुरी और नीमच में वाहनों में लगी आग (Etv Bharat)

शिवपुरी। जिले के कोलारस विधानसभा के रन्नौद थाना क्षेत्र में एक कार हादसे का शिकार हो गई. माढा घाटी पर आज शुक्रवार को एक कार गाय को बचाने के फेर में अनियंत्रित होकर पलट गई. कार पलटने के बाद कार में आग भड़क गई. कार में भड़की आगजनी की घटना की जानकारी राहगीरों व ग्रामीणों ने तत्काल रन्नौद पुलिस को दी. मौके पर पहुंची रन्नौद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. गनीमत रही की कार के ड्राइवर ने कार से निकलकर जैसे-तैसे अपनी जान बचा ली. हादसे के बाद घायल कार चालक को रन्नौद के उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.

अनियंत्रित होकर पलटी कार

मिली जानकारी के मुताबिक, कार चालक गिर्राज धाकड़ निवासी रातौर तहसील शिवपुरी ने बताया कि वह अपनी पत्नी को लेने ससुराल गुरुकुदवाया गांव जा रहा था. इसी दौरान माढा घाटी पर उसकी कार के सामने अचानक एक गाय आ गई. जिससे उसकी कार अनियंत्रित होकर माढा घाटी में जाकर पलट गई. कार के पलटते ही कार में आग भड़का गई थी. उसने जैसे-तैसे कार से निकलकर अपनी जान बचा ली. इस पूरे मामले में रन्नौद थाना प्रभारी अरविन्द सिंह चौहान का कहना है कि ''ग्रामीणों की सूचना पर तत्काल फायर बिग्रेड लेकर मौके पर पहुंचे थे. जिससे कार में भड़की आग को समय रहते बुझा लिया था. घायल को उपचार के लिए रन्नौद के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहा उसका उपचार जारी है.

Also Read:

शिवपुरी में अचानक वाहनों में लगने लगी आग, फिर हुआ खुलासा - Shivpuri Truck Fire

पन्ना में सिंहपुर के जंगल में लगी भीषण आग, कई हेक्टेयर जंगल जलकर स्वाहा - Panna Forest Massive Fire Broke Out

गैरेज में लगी भीषण आग, चार कारें जलकर खाक, 40 लाख का हुआ नुकसान - Morena Fire News

चलती बस में लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित

नीमच जिले के महू-नसीराबाद हाईवे पर गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात चलती बस में भीषण आग लग गई. जानकारी के अनुसार, एमआर ट्रेवल्स की एक बस इंदौर से जोधपुर जा रही थी. इसी दौरान रात्री 2 बजे के करीब जब बस नीमच के हरकीयाखाल चौराहे के समीप पहुंची तो अचानक बस में आग लग गई. देखते देखते बस पूरी तरह से जलकर खाक हो गई है. बस स्टाफ ने सूझबूझ से सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकल लिया, हालांकि बस में रखा यात्रियों का सामान जलकर खाक हो गया. कह सकते हैं कि एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, क्योंकि जिस समय आग लगी तब बस में सवार यात्री गहरी नींद में सो रहे थे. आग लगने के कारण चीख पुकार मची और सभी यात्री तत्काल बाहर निकले.

Last Updated : May 24, 2024, 2:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details