शिवपुरी। जिले के कोलारस विधानसभा के रन्नौद थाना क्षेत्र में एक कार हादसे का शिकार हो गई. माढा घाटी पर आज शुक्रवार को एक कार गाय को बचाने के फेर में अनियंत्रित होकर पलट गई. कार पलटने के बाद कार में आग भड़क गई. कार में भड़की आगजनी की घटना की जानकारी राहगीरों व ग्रामीणों ने तत्काल रन्नौद पुलिस को दी. मौके पर पहुंची रन्नौद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. गनीमत रही की कार के ड्राइवर ने कार से निकलकर जैसे-तैसे अपनी जान बचा ली. हादसे के बाद घायल कार चालक को रन्नौद के उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.
अनियंत्रित होकर पलटी कार
मिली जानकारी के मुताबिक, कार चालक गिर्राज धाकड़ निवासी रातौर तहसील शिवपुरी ने बताया कि वह अपनी पत्नी को लेने ससुराल गुरुकुदवाया गांव जा रहा था. इसी दौरान माढा घाटी पर उसकी कार के सामने अचानक एक गाय आ गई. जिससे उसकी कार अनियंत्रित होकर माढा घाटी में जाकर पलट गई. कार के पलटते ही कार में आग भड़का गई थी. उसने जैसे-तैसे कार से निकलकर अपनी जान बचा ली. इस पूरे मामले में रन्नौद थाना प्रभारी अरविन्द सिंह चौहान का कहना है कि ''ग्रामीणों की सूचना पर तत्काल फायर बिग्रेड लेकर मौके पर पहुंचे थे. जिससे कार में भड़की आग को समय रहते बुझा लिया था. घायल को उपचार के लिए रन्नौद के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहा उसका उपचार जारी है.
Also Read: |