बजट में मध्य प्रदेश सरकार ने पुलिस विभाग के अंतर्गत 7,500 नई भर्तियां करने का ऐलान किया है. इसके साथ ही राज्य में 3 नये मेडिकल कॉलेजों को इसी वर्ष शुरू करने की घोषणा की गई है. वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बजट पेश करते हुए कहा इसी साल भोपाल-इंदौर समेत 6 शहरों में 552 ई-बसें चलाई जायेंगी
मध्य प्रदेश में CM मोहन यादव का राखी गिफ्ट, बहनों को 26,500 करोड़ का बजट, पुलिस भर्ती, खुलेंगे मेडिकल कॉलेज - Madhya Pradesh Budget 2024
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Jul 3, 2024, 9:24 AM IST
|Updated : Jul 3, 2024, 1:01 PM IST
मध्यप्रदेश में आज बुधवार 3 जुलाई को प्रदेश का बजट पेश होगा. मध्यप्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा विधानसभा में बजट पेश करेंगे. यह बजट तीन लाख 65 हजार करोड़ रुपये से अधिक का होगा. प्रदेश की महिलाओं, युवाओं, किसानों, आदिवासियों आदि की निगाहें इस अंतरिम बजट पर टिकी हैं. बजट को लेकर किसानों को भी मोहन सरकार से बड़ी उम्मीद हैं. इसके अलावा राज्य सरकार 11 विधेयक भी पेश करेगी. बजट को लेकर वित्त विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. वित मंत्री जगदीश देवड़ा के मुताबिक यह तीसरा साल होगा जब आमजन के सुझावों को बजट में सम्मिलत किया गया है.
LIVE FEED
मध्य प्रदेश पुलिस में होंगी 7,500 नई भर्तियां, भोपाल-इंदौर समेत 6 शहरों में चलेंगी 552 ई-बसें
मोहन यादव ने बजट में लाडली बहनों को मोहा
मध्य प्रदेश में साल 2023 के चुनाव में लाडली बहना योजना ने सरकार को सत्ता के शिखर तक पहुंचाया. रिकॉर्ड सीटों के साथ जीत दर्ज कर मोहन यादव की सरकार आई. एक बार फिर से स्वास्थ्य, शिक्षा से ज्याद मध्य प्रदेश में लाडली बहना और लाडली लक्ष्मी योजना का बजट तय किया गया है. सरकार ने इसके लिए 26 हजार 560 करोड़ के बजट का प्रावधान किया है. यही नहीं महिलाओं के सेल्फ हेल्प ग्रुप्स के लिए 800 करोड़ के बजट का अलग से प्रावधान किया है. विपक्ष हंगामा करता रहा मगर वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा अपना भाषण पढ़ते रहे. उन्होने कुल मिलाकर 3 लाख 65 हजार करोड़ का बजट सदन में पेश किया. यह बजट पहले के मुकाबले 15-16% ज्यादा है.
स्वास्थ्य, होम और पर्यावरण के लिए हजारों करोड़ का बजट, खुलेगें नए अस्पताल
मध्य प्रदेश में एज्यूकेशन डिपार्टमेंट को 22,600 करोड़ का बजट अलॉट किया गया. वहीं स्वस्थ्य सेक्टर में 21,144 करोड़ के बजट का प्रावधान है. पर्यावरण के लिए भी इस साल का बजट 4,725 करोड़ कर दिया गया है. गृह और पुलिस विभाग के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने अपने बजट में इस साल 11,292 करोड़ रखे हैं. मध्य प्रदेश में इस साल के बजट में 5 आयुर्वेद हॉस्पिटल्स खोलने का भी ऐलान किया गया है. ये अस्पताल सागर, मुरैना, बालाघाट और शहडोल के साथ ही नर्मदापुरम में खुलेंगे.
मध्य प्रदेश के एज्यूकेशन सेक्टर के लिए बड़ा ऐलान, नए ITI खुलेंगे
मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा का बजट भाषण में ऐलान, सिवनी, मंदसौर और नीमच में खुलेंगे मेडिकल कॉलेज. इसके साथ ही सभी 55 जिलों में सरकार कम से कम 1 पीएमश्री कॉलेज भी खोलेगी. इससे 2000 नई भर्तिंयां होंगी. एज्यूकेशन सेक्टर के लिए वित्त मंत्री ने कहा कि समूचे राज्य में कम से कम 22 नए ITI खुलेंगे. राज्य के विभिन्न ITI में जल्द 5 हजार से ज्यादा सीटें बढ़ जाएंगी
जनजाति क्षेत्र के अधोसंरचना विकास के लिए 40800 करोड़ का प्रावधान
वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बजट पेश करते हुए कहा कि जनजाति क्षेत्र के अधोसंरचना विकास के लिए 40800 करोड़ का प्रावधान किया गया है. अनुसूचित वर्ग के विद्यार्थियों की यूनिफार्म और अन्य सामग्री के लिए 1443 करोड़ का प्रावधान है. कन्या विवाह योजना में 250 करोड़ प्रावधान किया गया है. विकलांग पेंशन 4421 करोड़ का प्रावधान है. प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 4000 करोड़ का प्रावधान.
मध्य प्रदेश में पुलिस विभाग में होंगी बंपर भर्तियां, 7 हजार से ज्यादा युवाओं को मिलेगा मौका
मध्य प्रदेश सरकार ने बजट 2024 में पुलिस डिपोर्टमेंट में कम से कम 7,500 नए रंगरुटों की भर्ति का वादा किया है. विधानसभा में भाषण में वित्त मंत्री ने कहा कि पुलिस विभाग में रिक्रुटमेंट से जहां लोगों को रोजगार मिलेगा वहीं लोगों को सुरक्षा. सरकारी नौकरी के लिए लिए जाने वाले आवेदन फीस को भी कम करने का वादा किया गया है.
- पशुपालन और गौ संवर्धन के लिए बजट में 22 फीसदी की बढ़ोतरी की गई.
- गुड उत्पाद के लिए एक नई योजना शुरु होगी.
- 150 करोड़ का इस योजना में प्रावधान होगा.
- खाद प्रसंस्करण इकाई के लिए राहत
- स्वास्थ विभाग के बजट में 34 फीसदी की बढ़ोतरी
- लाडली लक्ष्मी और लाडली बहना योजना के लिए 26560 करोड़ का प्रावधान
वित्त मंत्री बोले- बजट में 16% से अधिक की वृद्धि की है
विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि नर्सिंग घोटाला मामले में चर्चा हो चुकी है. अब इस पर दोबारा चर्चा नहीं होगी. जो विषय विपक्ष उठा रहा है उसको लेकर नियम से आइए उस पर विचार किया जाएगा. हंगामे के बीच बजट भाषण शुरू. सदन में विपक्ष की नारेबाजी, मंत्री विश्वास सारंग को बर्खास्त करने की मांग.
विधानसभा की कार्यवाही शुरु
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने कहा कि विश्वास सारंग ने सदन को गुमराह किया है. सदन में गलत जानकारी दी गई. विपक्ष में नर्सिंग मामले पर विस्तार से चर्चा की मांग की. सदन में विपक्ष का हंगामा. पक्ष विपक्ष में तीखी नोंक झोंक. बजट अभी भाषा के पहले सदन में हंगामा
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि यह जो व्यवस्था बिगाड़ी जा रही है नेता प्रतिपक्ष सहित पूरा विपक्ष परंपराओं का पालन करें.
विधानसभा में मोहन कैबिनेट की बैठक शुरू
उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने कहा कि जिन माता बहनों के नाम पर सरकार ने छलावा करके सरकार बनाई उनसे वादा किया था कि ₹3000 प्रतिमाह रुपए देंगे लेकिन इसे सरकार बजट में बढ़ाने नहीं जा रही है. विपक्ष को सरकार से कोई उम्मीद नहीं.
Pwd मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि सरकार अधो संरचना विकास को लेकर लगातार आगे बढ़ रही है. बजट मधुर संरचना को और मजबूत करने कई प्रावधान होंगे.
थोड़ी देर में पेश होगा मध्य प्रदेश सरकार का पूर्ण बजट. 3 लाख 65 हजार करोड़ से अधिक का होगा बजट. वित्त मंत्री बोले, प्रदेश के विकास के लिया है केंद्र सरकार से कर्ज. नए टैक्स पर कोई बोझ बढ़ाया जाएगा. राजस्व आय बढ़ाने की कोशिश करेंगे. 5 साल में पूरे करेंगे संकल्प के सभी वादे. महापुरुषों का करेंगे सम्मान.
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव, वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा, जयंत मलैया सहित कई मंत्री और नेता विधानसभा पहुंच गए हैं. बजट के पहले विधानसभा में मोहन कैबिनेट की बैठक जारी.
मध्य प्रदेश का बजट पेश होने से पहले मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कैबिनेट की बैठक बुलाई है. 10:30 बजे होने वाली बैठक में महत्वपूर्ण प्रस्तावों को हरी झंडी दी जाएगी. जिसके बाद बजट पेश किया जाएगा
वित्त मंत्री बोले, बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है. कोई भी पुरानी योजनाएं बंद नहीं होंगी, एमपी में कोई नया टैक्स नहीं लगेगा.
मध्यप्रदेश का बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने अपने घर पर पूजा अर्चना की. उसके बाद वह विधानसभा के लिए निकले.
स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला और किसानों पर फोकस
बजट से पहले वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने जानकारी देते हुए कहा था कि मध्यप्रदेश का बजट जनता के लिए है. यह बजट जनता के हितों को ध्यान में रखते बजट बनाया गया है, जिससे प्रदेश के विकास को रफ्तार मिले. बजट में स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला, गरीब, किसानों पर सरकार का फोकस रहा है. भाजपा सरकार की प्राथमिकता में हर वर्ग शामिल है.