मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पन्ना के विनय पांडे ने 12वीं में प्रदेश में मारी बाजी, कृषि समूह में हासिल किए 500 में से 480 अंक - Vinay Pandey Agricultural Topper

एमपी 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं में छोटे शहरों के छात्रों ने बाजी मारी है वहीं बड़े शहरों के छात्र इस रेस में पिछड़ गए हैं. 12वीं बोर्ड में पन्ना के विनय पांडे ने कृषि समूह में प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है. 10वीं की परीक्षा में भी दो छात्रों ने टॉप 10 में जगह बनाई है.

VINAY PANDEY AGRICULTURAL TOPPER
कृषि समूह के छात्र विनय पांडे प्रदेश में अव्वल

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 24, 2024, 10:18 PM IST

पन्ना। 12वीं की परीक्षा में पन्ना के विनय पांडे ने प्रदेशभर में कृषि समूह से पहला स्‍थान प्राप्‍त किया है. दूसरे स्थान पर कृषि समूह में निवाड़ी जिले की कुमारी प्रतीक्षा अहिरवार रहीं. विनय पांडे मूल रूप से रीवा के रहने वाले हैं और पन्ना में अपने मामा के यहां रहकर पढ़ाई करते हैं. उनकी उपलब्धि पर पूरा परिवार खुश है. परिवार ने जहां मिठाइयां बांटी वहीं प्राचार्य ने भी विनय को शुभकामनाएं दी हैं.

कृषि समूह के छात्र विनय पांडे प्रदेश में अव्वल

बुधवार को घोषित हुए 12वीं के रिजल्ट में कृषि समूह के छात्र विनय पांडे प्रदेश में अव्वल आए हैं. विनय पांडे पन्ना विकासखंड के पहाड़ी खेड़ा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र हैं. उन्होंने प्रदेश में कृषि समूह में 500 में से 480 अंक प्राप्त कर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त कर पन्ना जिले का नाम रोशन किया है. दूसरे स्थान पर कृषि समूह में निवाड़ी जिले की कुमारी प्रतीक्षा अहिरवार ने 500 में से 475 अंक प्राप्त किए हैं.

विनय पांडे ने 12वीं में प्रदेश में मारी बाजी

रीवा के रहने वाले हैं विनय पांडे

विनय पांडे के पिता धीरेंद्र पांडे और माता श्रीमती बेबी पांडे ग्राम पटना जिला रीवा के रहने वाले हैं. विनय अपने मामा सुधांशु राज गर्ग पहाड़ी खेड़ा के यहां रहकर पढ़ाई कर रहे थे. उनकी उपलब्धि की खबर सुनकर पूरा परिवार खुशियां मना रहा है एवं परिवारजनों में मिठाइयां बांटी जा रही हैं. शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहाड़ी खेड़ा के प्राचार्य कामता प्रसाद शुक्ला ने विनय कुमार को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं.

हाई स्कूल में टॉप 10 में 2 छात्रों ने बनाई जगह

हाई स्कूल परीक्षा परिणाम में पन्ना जिले के नंदकिशोर पटेल पिता ब्रजकिशोर पटेल सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुनौर के छात्र हैं. इन्होंने 500 में 488 अंक प्राप्त प्रदेश में सातवां स्थान बनाया है. इसी प्रकार हरिओम द्विवेदी पिता मनोज कुमार द्विवेदी सरस्वती ज्ञान मंदिर हाई स्कूल गुनौर का नौंवा स्थान आया है जिन्होंने 500 में से 486 अंक प्राप्त किए हैं.

ये भी पढ़ें:

किसान की बेटी बनी एमपी टॉपर, अंशिका मिश्रा ने 500 में से 493 अंक किए हासिल, रीवा की बेटी बनना चाहती है कलेक्टर

ड्राइवर की बेटी ने बढ़ाया पिता का मान, 10वीं में रेखा ने प्रदेश में हासिल किया दूसरा स्थान

जिला शिक्षा अधिकारी ने जताई खुशी

पन्ना जिला शिक्षा अधिकारी सूर्यभूषण मिश्रा ने बताया कि पिछले साल हायर सेकेंडरी का 48% रिजल्ट आया था और इस बार 63.8 प्रतिशत रिजल्ट आया है. कृषि समूह से विनय पांडे ने प्रदेश में अव्वल स्थान बनाया है. ऐसे ही हाई स्कूल में जिले में 59.4 प्रतिशत रिजल्ट आया है जबकि प्रदेश का 58% रिजल्ट है. हाई स्कूल परीक्षा परिणाम में प्रदेश की टॉप 10 सूची में पन्ना के दो छात्र सातवां एवं नौवां स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है. उन्होंने सभी छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details