10th 12th MP Board update : 10th और 12th बोर्ड की परीक्षाओं में अगर सारे सब्जेक्ट्स में भी फेल हो गए हैं, तो चिंता की कोई बात नहीं. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ऐसी पॉलिसी ला रहा है, जिसमें सारे विषयों में फेल होने वाले छात्र एक बार फिर 10th और 12th बोर्ड की परीक्षाएं 4 महीने के अंदर दे सकेंगे. इतना ही नहीं, अगर किसी छात्र के पर्सेंटेज कम हैं और उसे फिर परीक्षा देनी है, तो इसका प्रावधान भी किया जाएगा.
स्कूल शिक्षा विभाग के डिप्टी सेक्रेटरी ओएल मंडलोई के मुताबिक, '' बच्चे निराश न हों और उनका कीमती वक्त और पूरा साल खराब न हो, इसके लिए ये नई व्यवस्था इसी एकेडमिक सेशन से शुरू की जा सकती है. 10th और 12th दोनों बोर्ड परीक्षाओं के लिए ये व्यवस्था शुरू की जा सकती है.''
कम नंबर आए तो क्या फिर दे सकेंगे 10th 12th के पेपर?
इसका जवाब है हां, अगर किसी छात्र को लगता है कि 10वीं और 12वीं एमपी बोर्ड के किसी पेपर में या ओवरऑल उसके कम नंबर आए हैं, तो नई पॉलिसी के मुताबिक छात्र 4 महीने बाद फिर मेन बोर्ड एग्जाम की तरह ही परीक्षा दे सकेगा. हालांकि, इसमें शर्त ये होगी कि छात्र को सभी सब्जेक्ट के पेपर फिर से देने होंगे.
क्या बंद होंगे 10th 12th बोर्ड के सप्लीमेंट्री एग्जाम?
एमपी बोर्ड की नई पॉलिसी अगर लागू होती है, तो पूरक परीक्षाएं यानी सप्लीमेंट्री एग्जाम की जगह 4 महीने बाद मुख्य परीक्षा की तरह ही 10वीं-12वीं बोर्ड की परीक्षाएं होंगी, अबतक सप्लीमेंट्री 3 महीने बाद होती थी. वहीं 4 महीने बाद होने वाले इस परीक्षा में फेल हो चुके और कम नंबर प्राप्त करने वाले छात्र बैठ सकेंगे. गौरतलब है कि इस व्यवस्था को लेकर बनाए गए प्रस्ताव को एमपी बोर्ड की एग्जीक्यूटिव कमिटी ने भी मंजूरी दे दी है.