भोपाल।मंगलवार को 5वीं-8वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट राज्य शिक्षा केंद्र के सभागार में जारी किया गया. राज्य शिक्षा केंद्र के संचालक एस धनराजू ने बताया कि दोनों कक्षाओं में करीब 23,71,075 छात्र-छात्राएं शामिल हुए. इनमें से 21,13,873 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए. इन दोनों परीक्षाओं में छात्राओं का रिजल्ट बेहतर रहा है. कक्षा 5वीं में 89.62 प्रतिशत छात्र और 92.41 प्रतिशत छात्राएं उत्तीर्ण हुई. इसी तरह कक्षा 8वीं में 85.94 प्रतिशत छात्र और 89.56 प्रतिशत छात्राएं पास हुईं.
ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों का रिजल्ट शहरों से बेहतर
खास बात ये है कि ग्रामीण स्कूलों का रिजल्ट शहरों से बेहतर रहा है. 5वीं कक्षा के ग्रामीण क्षेत्रों में जहां 92.60 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए, वहीं शहरी क्षेत्रों में इनका रिजल्ट 86.19 प्रतिशत रहा. इसी तरह 8वीं कक्षा में शहर के विद्यार्थियों का रिजल्ट 86.04 और ग्रामीण क्षेत्रों में 88.35 प्रतिशत रहा. 5वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में निजी, शासकीय व मदरसा के 12,33,688 विद्यार्थी शामिल हुए, इनमें 11,22,320 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए. इनका प्रतिशत 90.97 रहा. इसी प्रकार 8वीं कक्षा में 11,37,387 छात्र-छात्राएं शामिल हुए, इनमें 9,97,553 विद्यार्थी उत्तीण हुए. इनके पास होने का प्रतिशत 87.71 रहा.
प्रदेश में इस बार भी नरसिंहपुर जिला टॉप पर
पिछले साल 5वीं में कुल 11,79,883 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिनमें 9,70,701 छात्र पास हुए थे. वहीं, आठवीं कक्षा में 10,66,405 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी, जिनमें 8,11,433 छात्र पास हुए थे. वहीं पिछले साल 2023 में नरसिंहपुर में 98.4 प्रतिशत छात्रों ने सफलता प्राप्त की थी, जिसके साथ नरसिंहपुर सबसे ज्यादा अच्छा प्रदर्शन करने वाला जिला बनकर उभरा था. इस बार भी 5वीं और 8वीं कक्षा के रिजल्ट में नरसिंहपुर जिला टॉप पर है.