मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश बीजेपी जिला अध्यक्षों की लिस्ट जारी, इन्हें मिली कमान, इन नामों पर द्वंद - MP BJP DISTRICT PRESIDENT LIST

मध्य प्रदेश बीजेपी जिला अध्यक्षों के 18 नामों का ऐलान हो चुका है. बचे हुए 25 जिला अध्यक्षों का ऐलान मंगलवार को हो सकता है.

MP BJP DISTRICT PRESIDENT LIST
मध्य प्रदेश बीजेपी जिला अध्यक्ष की लिस्ट जारी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 13, 2025, 10:41 PM IST

Updated : Jan 13, 2025, 10:50 PM IST

भोपाल: कई दिनों की मशक्कत के बाद बीजेपी ने सोमवार रात प्रदेश के 18 जिलों के अध्यक्षों के नामों का ऐलान कर दिया है. भोपाल नगर का जिला अध्यक्ष रविन्द्र यती को बनाया गया है. जबकि भोपाल ग्रामीण का अध्यक्ष तीरथ सिंह मीणा को बनाया गया है. उज्जैन ग्रामीण का अध्यक्ष राजेश धाकड़ और गुना में धर्मेन्द्र सिकरवार और शिवपुरी में जसमंत जाटव को जिला का कमान सौंपी गई है. इसके पहले रविवार को बीजेपी ने उज्जैन और विदिशा जिले के अध्यक्ष की घोषणा की थी. इस तरह बीजेपी अब तक 20 जिलों के अध्यक्षों का ऐलान कर चुकी है. माना जा रहा है कि बाकी जिलों के नामों का ऐलान भी बीजेपी जल्द कर देगी.

किस जिले में किसे मिली जिम्मेदारी

  1. भोपाल शहर का अध्यक्ष एमआईसी मेंबर रविन्द्र यती को बनाया गया.
  2. भोपाल ग्रामीण का अध्यक्ष तीरथ सिंह मीणा को बनाया.
  3. नीमच जिले का अध्यक्ष वंदना खंडेलवाल बनाया गया.
  4. देवास जिले का अध्यक्ष राय सिंह सेंधव को बनाया गया.
  5. अशोक नगर का अध्यक्ष आलोक तिवारी को बनाया.
  6. खंडवा जिले का अध्यक्ष राजपाल सिंह तोमर को बनाया गया.
  7. श्योपुर जिले का अध्यक्ष शशांक भूषण को बनाया गया.
  8. मैहर जिले का अध्यक्ष कमलेश सुहाने को बनाया गया.
  9. बुरहानपुर जिले का अध्यक्ष मनोज माने को बनाया.
  10. शिवपुरी का अध्यक्ष जसमंत जाटव को बनाया गया.
  11. पन्ना जिले का अध्यक्ष बृजेन्द्र मिश्रा को बनाया गया.
  12. रतलाम जिले का अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय को बनाया गया.
  13. उज्जैन ग्रामीण का अध्यक्ष राजेश धाकड़ को बनाया.
  14. छतरपुर जिले का अध्यक्ष चंद्रभान सिंह गौतम को बनाया.
  15. जबलपुर ग्रामीण का अध्यक्ष राजकुमार पटेल को बनाया.
  16. मऊगंज का अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र मिश्रा को बनाया.
  17. हरदा जिले का अध्यक्ष राजेश वर्मा को बनाया गया.
  18. गुना जिले का अध्यक्ष धर्मेंद्र सिकरवार को बनाया गया.

मध्य प्रदेश बीजेपी जिलाध्यक्ष की लिस्ट फाइनल, जानिए कब होगा एलान, इन्हें मिलेगा मौका

दो जिलों का पहले हो चुका ऐलान

बीजेपी इसके पहले विदिशा और उज्जैन नगर के अध्यक्ष के नाम का ऐलान पहले ही कर चुकी है. विदिशा पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का संसदीय क्षेत्र है. वहीं उज्जैन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का गृह जिला है. उज्जैन नगर का अध्यक्ष संजय अग्रवाल और विदिशा जिले का अध्यक्ष महाराज सिंह दांगी को बनाया गया है. हालांकि अब 25 जिलों के अध्यक्षों के नाम को ऐलान होना और बाकी है. बताया जा रहा है कि मंगलवार को बाकी नामों का ऐलान हो सकता है.

Last Updated : Jan 13, 2025, 10:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details