भोपाल:मध्य प्रदेश में लंबे समय से अटकी जिला अध्यक्षों की सूची को हरी झंडी मिलना शुरू हो गई है. उज्जैन और विदिशा में दो जिलाध्यक्षों के नाम घोषित हो जाने के बाद अब प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा का बयान आया है कि "आज भी कुछ जिला अध्यक्षों की घोषणा की जाएगी. और दो-तीन दिन में सभी जिलों में जिला अध्यक्षों के नाम घोषित कर दिए जाएंगे. पार्टी में इस बार जिला स्तर पर ही अध्यक्षों के नाम घोषित किए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक आज शाम से जिलाध्यक्षों के नाम घोषित किए जाने लगेंगे.
तीन दिन में घोषित हो जाएंगे जिलाध्यक्षों के सारे नाम
प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने सोमवार को मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि "संगठन पर्व में प्रदेश भर में पार्टी कार्यकर्ताओं ने उत्साह और उमंग के साथ इसे एतिहासिक बनाया है. उन्होंने कहा कि संवाद और समन्वय के साथ ये पर्व पूरा हो रहा है. वीडी शर्मा ने बताया कि पहले मंडल स्तर पर संगठन पर्व पूरा हुआ. अब जिला स्तर पर अध्यक्ष के निर्वाचन के साथ संगठन पर्व संपन्न होने जा रहा है. दो जिलों में अध्यक्षों की घोषणा हो चुकी है. आज भी कुछ जिलो में जिलाध्यक्षों के नाम की घोषणा हो जाएगी. इसके बाद दो तीन दिन के भीतर पूरे प्रदेश के 62 जिलों में जिलाध्यक्षों के निर्वाचन का कार्यक्रम संगठन पर्व पूर्ण हो जाएगा."