मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सोशल मीडिया पर बच्चों की पिटाई का वीडियो, कांग्रेस-बीजेपी में छिड़ी X वॉर - bjp attacked congress fake video

MP BJP Congress X War : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बच्चे की पिटाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. इस पर भाजपा ने पलटवार करते हुए कहा है कि हताशा और निराशा में किसी दूसरे राज्य के वीडियो को अपने मध्य प्रदेश का बताकर बदनाम न करें.

MP BJP Congress X War
कांग्रेस-बीजेपी में छिड़ी X वॉर

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 19, 2024, 1:31 PM IST

भोपाल।पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बीजेपी में जाने की अटकलों का बाजार ठंडा होने के बाद मध्य प्रदेश के कथित वायरल वीडियो को लेकर कांग्रेस और बीजेपी नेताओं के बीच एक्स (X) वॉर छिड़ गया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने एक वीडियो को एक्स पर शेयर करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा. कांग्रेस के इस पोस्ट पर बीजेपी मीडिया प्रभारी ने पलटवार किया.

जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया पर बच्चों की पिटाई का वीडियो शेयर किया

सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट को लेकर रार

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बच्चे की पिटाई का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि "दिल दहलाने वाला यह दृश्य पत्थरदिल को भी विचलित कर सकता है. रोते बिलखते इन बच्चों ने सिर्फ कुएं से पानी पी लिया था और ये तालीबानी सजा इसलिए दी जा रही है कि ये मासूम दलित हैं." उन्होंने पीएम मोदी को संबोधित करते हुए लिखा कि "गौर से देख लें कि बीजेपी द्वारा फैलाया जा रहा नफरत का नाच अब मासूम जिंदगियों से भी सांसों का सौदा करना चाहता है. सोचना यह होगा कि कानून से खिलवाड़ करने वाले मोहन यादव सरकार में ज्यादा क्यों दिखाई दे रहे हैं. दोषियों को चिन्हित करें, मिसाल बनें, ऐसी कार्रवाई करें."

जीतू पटवारी की पोस्ट पर भाजपा का पलटवार

ये भी पढ़ें

जीतू पटवारी की पोस्ट पर बीजेपी ने किया पलटवार

कांग्रेस द्वारा वायरल किए गए वीडियो पर बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने पलटवार किया है. उन्होंने लिखा कि "टूटता दल हो, बिखरता बल हो और चिंता में आज और कल हो, तो आंखों में राजनैतिक मोतियाबिंद हो ही जाता है. लेकिन इस हताशा और निराशा में किसी दूसरे राज्य के वीडियो को अपने मध्य प्रदेश का बताकर बदनाम न करें. वीडियो में बच्चों की लैंग्विज जबलपुर या मध्य प्रदेश की नहीं है. वीडियो में पानी नहीं बल्कि पैसे निकालने की बात हो रही है. स्थानीय पुलिस ने वीडियो की प्राथमिक जांच करके इसे दूसरे राज्य का बताया है. कांग्रेस को प्रदेश को बदनाम करने के प्रयास के लिए माफी मांगनी चाहिए."

ABOUT THE AUTHOR

...view details