जबलपुर।भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत मध्य प्रदेश के तीन शहरों को बड़ा फायदा हो रहा है, इनमें इंदौर में एक रिंग रोड बनाई जा रही है. इंदौर को हैदराबाद से जोड़ने वाले हाईवे पर काम चल रहा है, वहीं जबलपुर में एक 100 किलोमीटर लंबी रिंग रोड बनाई जा रही है साथ ही सागर में भी रिंग रोड बनाया जाना प्रस्तावित है. मध्य प्रदेश में भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत अब तक 1000 किलोमीटर से ज्यादा लंबी सड़क बनाई जा चुकी हैं और लगभग 3063 किलोमीटर लंबी सड़क बनाए जाने का प्रस्ताव है.
देश भर में बनीं 15,549 किमी की सड़कें
भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत देशभर में लगभग 38000 किलोमीटर की सड़क बनाई जा रही है. केंद्र सरकार के भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत बनने वाली सड़कों के पहले चरण में भारत सरकार के भूतल परिवहन मंत्रालय ने 4.23 लाख करोड़ रूपया खर्च कर दिया है. इसके तहत अभी तक 15549 किलोमीटर की सड़क बनाई जा चुकी हैं.
मध्य प्रदेश में 3063 किलोमीटर लंबी सड़क
भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत मध्य प्रदेश में भी 1137 किलोमीटर सड़क बनाई जा चुकी हैं और लक्ष्य 3063 किलोमीटर सड़क बनाने का है. भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत सबसे ज्यादा लंबाई की सड़क उत्तर प्रदेश में बनाई जा रही हैं और दूसरे नंबर पर मध्य प्रदेश है.
इंदौर-हैदराबाद हाईवे पर लगातार काम
भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत सबसे बड़ा फायदा इंदौर शहर को होने वाला है क्योंकि इंदौर से हैदराबाद को जोड़ने वाले हाईवे पर लगातार काम चल रहा है. यह एक बेहद अत्याधुनिक हाईवे है और इसमें अलग-अलग हिस्सों में काम चल रहा है. हैदराबाद और इंदौर के रास्ते को जोड़ने में सबसे ज्यादा काम महाराष्ट्र में होना है, हालांकि इंदौर के पास भी इस सड़क का काम बड़ी तेजी से चल रहा है. इंदौर से कोटा को जोड़ने वाले एक हाईवे का भी प्रस्ताव है, यह प्रोजेक्ट भी भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत ही पूरा किया जाएगा.