मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश के बजट की तारीख तय, 10 मार्च से शुरू होगा विधानसभा सत्र - MP VIDHAN SABHA SESSION 2025

मध्य प्रदेश का विधानसभा सत्र 10 मार्च से शुरू होने जा रहा है. ग्लोबल इंवेस्टर समिट के चलते बजट 1 मार्च को पेश नहीं होगा.

MP VIDHAN SABHA SESSION 2025
मध्य प्रदेश के बजट की तारीख तय (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 6, 2025, 3:10 PM IST

भोपाल:मध्य प्रदेश की मोहन सरकार का बजट इस बार एक मार्च को नहीं आएगा. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में होने जा रही ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट को देखते हुए इस बार मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 10 मार्च से शुरू होने जा रहा है. सत्र 24 मार्च तक चलेगा. बजट सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण से होगी. इसके बाद प्रदेश का बजट पेश होगा. राज्यपाल मंगुभाई पटेल की स्वीकृति के बाद बजट सत्र की अधिसूचना जारी कर दी गई है. विधानसभा सत्र के दौरान 9 दिन बैठकें होंगी.

मोहन यादव का दूसरा पूर्ण बजट होगा

ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट की वजह से इस बार मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 10 मार्च से शुरू होने जा रहा है. ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 24 और 25 फरवरी को भोपाल में है. इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित देश और विदेश के कई बड़े उद्योगपति शामिल होने जा रहे हैं. बजट सत्र के पहले दिन 10 मार्च को राज्यपाल मंगुभाई पटेल का अभिभाषण होगा. इसी दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर कृतज्ञता प्रस्ताव आएगा. इसके बाद 11 से 13 मार्च तक सदन में बैठकें होगी और विधेयक पटल पर रखे जाएंगे.

14 मार्च से 16 मार्च तक होली अवकाश के चलते सदन की कार्यवाही स्थगित रहेगी. 17 और 18 मार्च को सदन की कार्यवाही चलेगी. इसके बाद 19 मार्च को रंगपंचमी का अवकाश रहेगा. इसके बाद 20 और 21 को सदन की कार्यवाही चलेगी. 22 और 23 मार्च को अवकाश रहेगा. 24 मार्च को सदन की कार्यवाही का अंतिम दिन रहेगा. इस तरह विधानसभा की 9 बैठकें होंगी.

अधिसूचना जारी, विधायकों से बुलाए सवाल

राज्यपाल की अनुशंसा के बाद विधानसभा कार्यवाही की अधिसूचना जारी कर दी गई है. विधानसभा सचिवालय में अशासकीय विधेयकों की सूचनाएं 19 फरवरी व अशासकीय संकल्पों की सूचनाएं 6 मार्च तक विधायकों से प्राप्त की जाएगी. स्थगन प्रस्ताव, ध्यानाकर्षण की सूचनाएं विधायक विधानसभा में 4 मार्च तक दी जा सकेंगी. 16वीं विधानसभा का यह 5वां सत्र है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details