भोपाल:मध्य प्रदेश की मोहन सरकार का बजट इस बार एक मार्च को नहीं आएगा. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में होने जा रही ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट को देखते हुए इस बार मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 10 मार्च से शुरू होने जा रहा है. सत्र 24 मार्च तक चलेगा. बजट सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण से होगी. इसके बाद प्रदेश का बजट पेश होगा. राज्यपाल मंगुभाई पटेल की स्वीकृति के बाद बजट सत्र की अधिसूचना जारी कर दी गई है. विधानसभा सत्र के दौरान 9 दिन बैठकें होंगी.
मोहन यादव का दूसरा पूर्ण बजट होगा
ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट की वजह से इस बार मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 10 मार्च से शुरू होने जा रहा है. ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 24 और 25 फरवरी को भोपाल में है. इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित देश और विदेश के कई बड़े उद्योगपति शामिल होने जा रहे हैं. बजट सत्र के पहले दिन 10 मार्च को राज्यपाल मंगुभाई पटेल का अभिभाषण होगा. इसी दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर कृतज्ञता प्रस्ताव आएगा. इसके बाद 11 से 13 मार्च तक सदन में बैठकें होगी और विधेयक पटल पर रखे जाएंगे.