मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आज से मध्य प्रदेश का विधानसभा सत्र शुरू, नहीं दिखेंगे यह नेता, हंगामे के आसार - MP Assembly Monsoon Session 2024

सोमवार यानि की 1 जुलाई से मध्य प्रदेश का विधानसभा का सत्र शुरू होने जा रहा है. मानसून सत्र हंगामेदार रहने के आसार है. वहीं इस बार दो विधायकों की सीट को भी बदला गया है.

MP ASSEMBLY MONSOON SESSION 2024
सोमवार से शुरू होगा विधानसभा सत्र (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 30, 2024, 3:14 PM IST

Updated : Jul 1, 2024, 10:40 AM IST

भोपाल।मध्य प्रदेश का विधानसभा सत्र सोमवार से शुरू होने जा रहा है. विधानसभा सत्र में कांग्रेस के दो विधायक अब बीजेपी खेमे में बैठे दिखाई देंगे. कांग्रेस ने दोनों विधायकों पर कार्रवाई को लेकर पत्र लिखा है. उधर विधानसभा अध्यक्ष के निर्देश पर रामनिवास रावत का नाम कार्य मंत्रणा समिति से हटा दिया गया है. उनके स्थान पर दतिया से कांग्रेस विधायक राजेन्द्र भारती का नाम जोड़ा गया है.

शिवराज नहीं होंगे, दो विधायकों की बदलेगी सीट

सोमवार से मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होने जा रहा है. सत्र में कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत और निर्मला सप्रे का विधानसभा में बैठने का स्थान बदल दिया गया है. पूर्व में यह दोनों कांग्रेस विधायकों के बीच बैठे दिखाई देते थे. लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस विधायकों ने पार्टी को बाय-बाय कर दिया था, हालांकि विधानसभा की सदस्यता से अभी तक इस्तीफा नहीं दिया है. रामनिवास रावत की सीट पर लघर घनघोरिया बैठे दिखाई देंगे. उधर विधानसभा सत्र में इस बार शिवराज सिंह चौहान भी दिखाई नहीं देंगे. विदिशा से सांसद बनने के बाद उन्होंने बुधनी विधानसभा सीट से इस्तीफा दे दिया है.

हंगामेदार रहेगा विधानसभा सत्र

उधर विधानसभा के मानसून सत्र में सरकार अपना पूर्ण बजट पेश करेगी. बजट 3 जुलाई को पेश किया जाएगा. विधानसभा के पहले दिन दिवंगतों को श्रद्धांजलि दी जाएगी. उधर विधानसभा का सत्र हंगामेदार रहने के आसार हैं. कांग्रेस नर्सिंग घोटाले, कानून व्यवस्था, बीजेपी के चुनावी वादों, गेहूं धान का समर्थन मूल्य बढ़ाने जैसे मुद्दों को लेकर सत्ता पक्ष को घेरेगी. उधर सत्ता पक्ष के आरोपों का मजबूती से जवाब देने के लिए बीजेपी ने विधायक दल की बैठक बुलाई है. विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी सदन में मौजूद रहेंगे.

यहां पढ़ें..

कांग्रेस ने जारी किया नंबर, जनता से मांग रही भ्रष्टाचार के सबूत, विधानसभा सत्र की तैयारी

एमपी में बजट में मिलेगी आमजन को राहत, नहीं नए बढ़ेगा कोई नया टैक्स

मध्यप्रदेश को 01 जुलाई का इंतजार, विधानसभा सत्र में खुलेगा बजट का पिटारा

विधायकों ने पूछे 4287 सवाल

विधानसभा सत्र में अपने क्षेत्र की समस्याएं उठाने के लिए विधायकों ने 4 हजार 87 सवाल पूछे हैं. इसमें 2108 तारांकित सवाल और 2179 अतारांकित सवाल है. इसके अलावा विधानसभा में 19 अषासकीय संकल्प, 88 ध्यानाकर्षक, 14 शून्यकाल की सूचनाएं पहुंच चुकी हैं.

Last Updated : Jul 1, 2024, 10:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details