भोपाल। प्रदेश में हुए नर्सिंग घोटाले को लेकर कांग्रेस सदन के अंदर और बाहर सरकार को घेरेगी. इसके लिए कांग्रेस सदन में जहां इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाएगी, वहीं 2 जुलाई को युवा कांग्रेस इस घोटाले को लेकर सत्याग्रह करने जा रही है. इस सत्याग्रह में युवा कांग्रेस के प्रदेश भर के कार्यकार्ता शामिल होंगे. इस सत्याग्रह के जरिए युवा कांग्रेस तत्कालीन चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग की भूमिका की जांच कराने और उनके इस्तीफे की मांग करेगी.
सरकार के सामने रखी मांग
युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मितेन्द्र सिंह के मुताबिक सभी जिला अध्यक्ष और पदाधिकारियों को इसको लेकर निर्देश दिए गए हैं. हम चाहते हैं कि यह मुद्दा हर युवा के कानों में पहुंचे कि यदि आज वे जागरूक नहीं हुए तो शिक्षा में घोटालों का यह सिलसिला रूकने वाला नहीं है. ऐसी गड़बड़ियों आगे न हों, इसको लेकर बीजेपी सरकार ने कोई प्रणाली नहीं बनाई. युवा कांग्रेस ने मांग की है कि इस घोटाले में तत्कालीन चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग की भूमिका की जांच कराने की जाए और तत्काल उनसे इस्तीफा लिया जाए.
चार साल युवाओं के जो बर्बाद हुए हैं, उनके लिए सरकार की क्या योजना है. सरकार को बताना चाहिए. साथ ही इस पूरे मामले में जिन अधिकारियों ने गड़बड़ी की है उन पर सरकार क्या कार्रवाई करने जा रही यह सरकार को बताना चाहिए.