बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'मैं डरने वाला नहीं हूं', बक्सर में विरोधियों पर भड़के केन्द्रीय मंत्री अश्विनी चौबे - bihar politics

Ashwini Kumar Choubey: केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे बक्सर में अपने आपे से बाहर नजर आए. उन्होंने पार्टी में बढ़ रहे बागी नेताओं को खुली चेतावनी देते हुए कहा कि जो दुराचारी है वही मेरा विरोध कर रहा है, वो मिट्टी में मिल जाएगा.

केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे
केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 29, 2024, 10:36 AM IST

Updated : Feb 29, 2024, 12:43 PM IST

केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे

बक्सर:2024 का चुनावी संग्राम से पहले ही, केंद्रीय राज्य मंत्रीसह बक्सर सांसद अश्विनी कुमार चौबे के खिलाफ बीजेपी के कई नेताओं ने मोर्चा खोल दिया है. सड़क से लेकर पार्टी कार्यालय के अंदर तक कई महीनों से लगातार हो रहे विरोध के कारण भाजपा दो खेमे में बंट गई है. उनका पुतला दहन किया जा रहा है. इस पर अश्विनी चौबे ने गुस्से में कहा कि जो दुराचारी है वही मेरा विरोध कर रहा है.

'विरोध करने वाले मिट्टी में मिलेंगे': पार्टी के नेताओं के द्वारा अपने ही पार्टी के सांसद का पुतला जलाने और विरोध करने का सवाल जब सांसद अश्विनी कुमार चौबे से पूछा तो उन्होंने कहा कि, "जो दुराचारी है, अत्याचारी है, व्यभिचारी है, वही मेरा विरोध कर रहे है. पुतला जला रहे है. मैं डरने वाला नही हूं. ऐसे लोग मिट्टी में मिल जाएंगे."वहीं विरोध के बाद भी चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने चुप्पी साध ली.

बीजेपी नेता कर रहे अश्विनी चौबे का विरोध:बता दें कि 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले, स्थानीय सांसद सह केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के द्वारा किए गए वादों को पूरा नहीं होने के बाद भाजपा के दिग्गज नेताओं ने विरोध करना शुरू कर दिया है. डुमरांव अनुमंडल से लेकर के बक्सर अनुमंडल तक पुतला फूंका जा रहा है.

विश्वामित्र महोत्सव में पहुंचे थे सांसद: लगातार बढ़ रहे बागी नेताओं की संख्या को दबाने के लिए पार्टी के प्रदेश नेतृत्व ने जिले के निवर्तमान जिला अध्यक्ष माधुरी कुंवर और पूर्व जिला अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह पर कार्रवाई भी की. उसके बाद भी इनकी संख्या और बढ़ते ही जा रही है. पार्टी के अंदर लगातार हो रहे विरोध को लेकर मंत्री से जब पत्रकारों ने सवाल पूछा तो, उन्होंने अपना आपा खो दिया. बता दें कि अश्विनी चौबे, जिला प्रशासन के द्वारा शहर के ऐतिहासिक किला मैदान में आयोजित विश्वामित्र महोत्सव में शामिल होने पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें:'माई बाप सब जेल जाएंगे', अश्विनी चौबे का तेजस्वी पर तंज, बोले- 'ढोंगी चरित्र वाले'

Last Updated : Feb 29, 2024, 12:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details