हमीरपुर: सांसद अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर में हिमाचल की कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला. सीपीएस मामले में बोलते हुए सांसद ने कहा "6 विधायकों को सीपीएस बनाना कानून के खिलाफ था कांग्रेस को ये पहले दिन से पता था. कर्जे में डूबी हिमाचल सरकार ने 6 विधायकों को सीपीएस बनाकर प्रदेश पर और कर्जा बढ़ा दिया. करोड़ों रुपये इन विधायकों को सीपीएस बनाने पर खर्च किया गया. ऐसे में विधायकों को इस्तीफा देकर दोबारा चुनाव लड़ना चाहिए और उनकी सुख-सुविधाओं पर खर्च हुए पैसे को वापस करना चाहिए. यह जनता के साथ धोखा हुआ है."
बिना बजट में प्रावधान के कांग्रेस करती है बड़े-बड़े वादे
इसके अलावा सांसद अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि बजट में प्रावधान ना होने के बाद भी चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस पार्टी जनता से बड़े-बड़े वादे कर देती है और बाद में वह वादे पूरे नहीं होते हैं. हिमाचल प्रदेश में भी ऐसा ही हुआ है. हिमाचल में आर्थिक आपातकाल लग गया है. सुक्खू सरकार 10 गारंटियों में से एक भी गारंटी पूरी नहीं कर पाई है. पानी और बिजली मुफ्त में देने की बजाय सुक्खू सरकार ने इन सेवाओं पर सर चार्ज लगा दिया. लोगों को अब विश्वास हो गया है कि कांग्रेस झूठे वादे करती है और सत्ता में आने के बाद उन्हें पूरा नहीं कर पाती.