जबलपुर।सामान्य उड़ान सेवाओं में जबलपुर से भोपाल का हवाई किराया ₹7 हजार रुपये है लेकिन पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा में यह किराया मात्र 4162 रुपये है. क्योंकि इसमें आधे किराए की सब्सिडी सरकार दे रही है. इसलिए अभी यदि किसी को जबलपुर से भोपाल हवाई जहाज के जरिए जाना है तो वह मात्र 4125 खर्च करके जा सकता है. जबलपुर के डुमना विमान तल पर गुरुवार को पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा का यह विमान पहुंचा तो इसका स्वागत करने के लिए जबलपुर के जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.
जबलपुर से रीवा के लिए उड़ा विमान
जबलपुर पहुंचे विमान में 6 यात्री थे. यहां से यह विमान रीवा के लिए उड़ गया. जबलपुर में जब एयरपोर्ट पर यह विमान पहुंचा तो इसका स्वागत वॉटर कैनन से किया गया. जबलपुर में वायुसेवा के स्वागत में कार्यक्रम आयोजित किया गया. लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किये गये इस कार्यक्रम में सांसद आशीष दुबे, महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, विधायक अशोक रोहाणी, सुशील तिवारी इंदु, सन्तोष वरकड़े एवं नीरज सिंह, मध्यप्रदेश तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष रवि करण साहू, नगर निगम अध्यक्ष प्रदेश भाजपा के कोषाध्यक्ष अखिलेश जैन, पूर्व विधायक नंदिनी मरावी एवं अन्य अतिथि मौजूद थे.
ALSO READ: |