ग्वालियर।मध्य प्रदेश के चंबल अंचल में शुक्रवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. ग्वालियर और मुरैना जिले में सड़क हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. वहीं करीब 12 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. पुलिस ने मृतकों के परिवारजनों को घटना की सूचना दे दी है. साथ ही घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
ग्वालियर हादसे में दो की मौत
बता दें पहली घटना ग्वालियर जिले के पनिहार थाना इलाके के नए गांव की है. जहां पर आगरा मुंबई नेशनल हाईवे पर एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. वहीं आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और इस घटना में दो मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. साथ ही उनके परिवारजनों को भी सूचना दे दी है.