सागर: एक बार फिर मध्य प्रदेश के खिलाडियों ने कूडो जैसे नए खेल में जलवा दिखाया है. हाल ही में सूरत में वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए हुए ट्रायल में मध्य प्रदेश के 8 खिलाडियों ने शानदार खेल दिखाते हुए वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए टिकट पक्का कर लिया है. खास बात ये है कि मध्य प्रदेश से चयनित 8 खिलाडियों में से 4 खिलाड़ी सागर के हैं, इनमें से एक सोहेल खान तीसरी बार वर्ल्ड चैंपियनशिप में जलवा बिखरेंगे.
सूरत में ट्रायल में दिखाया शानदार खेल
मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि कूडो जैसे नए खेल में भी वो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं. जुलाई अगस्त 2025 में बुलगारिया में होने जा रही कूडो वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए 8 और 9 फरवरी को गुजरात के सूरत में ट्रायल आयोजित किया गया था. जिसमें मध्य प्रदेश के 8 खिलाडियों का चयन भारतीय टीम के लिए हुआ है. ये सभी खिलाड़ी बुलगारिया में होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप में जलवा बिखेरेंगे. खास बात ये है कि इन 8 खिलाड़ियों में से 4 खिलाड़ी सागर के हैं.