भोपाल। मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी के बाद भी 6 लोकसभा सीटों पर चल रहे मतदान में मतदाता जमकर उत्साह दिखा रहे हैं. मध्य प्रदेश की छह लोकसभा सीटों पर अभी तक 30.46 प्रतिशत मतदान हो चुका है. सबसे अच्छा मतदान मध्य प्रदेश के बालाघाट लोकसभा सीट पर 35.64 प्रतिशत हुआ है. वहीं बालाघाट के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में आने वाले बैहर विधानसभा क्षेत्र में आने वाले पोलिंग बूथ दुबलई में शत-प्रतिशत मतदान हुआ है.
इस पोलिंग बूथ पर 80 ग्रामीण मतदाता थे. जिन्होंने सुबह ही मतदाता केंद्रों पर पहुंचकर अपने मताधिकार का उपयोग किया. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि 'मतदान के दौरान 18 वीवीपैट, 12 बीयू और 9 सीयू खराब हो गई. जिन्हें समय पर बदल दिया गया. मतदान किसी भी तरह से प्रभावित नहीं हुआ है.'
किसी लोकसभा क्षेत्र में कितना हुआ मतदान
मध्य प्रदेश की हाई प्रोफाइल लोकसभा सीट छिंदवाड़ा में 32.51 प्रतिशत मतदान हो चुका है. छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा में सबसे ज्यादा 36.48 प्रतिशत मतदान हुआ है. इसके अलावा छिंदवाड़ा में 29.5 4%, चौरई में 34 फीसदी, जुन्नारदेव में 34.5%, पांढुर्ना में 34.38 प्रतिशत परासिया में 29.08 प्रतिशत और
सौसर में 30.11% मतदान हुआ है.