भोपाल।लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में मध्य प्रदेश की 6 लोकसभा सीटों पर करीब 58.35 फीसदी मतदान हुआ है. 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के मुकाबले दूसरे चरण की इन सीटों पर मतदान में करीब 7 फीसदी की गिरावट हुई है. 6 सीटों में सबसे ज्यादा मतदान होशंगाबाद लोकसभा सीट पर 67.56% मतदान हुआ है. जबकि सबसे कम मतदान रीवा लोकसभा सीट पर 48.67% हुआ है. मतदान प्रतिशत में गिरावट को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त अनुपम राजन का कहना है कि इसको लेकर जितने प्रयास होने चाहिए पूरे किए गए.
किस सीट पर कितना प्रतिशत हुआ मतदान
दूसरे चरण में मध्य प्रदेश की 6 लोकसभा सीटों पर आज वोट डाले गए. हालांकि 2019 के मुकाबले मतदान को लेकर मतदाताओं ने भरपूर उत्साह नहीं दिखाया. छह लोकसभा सीटों में सबसे बेहतर मतदान होशंगाबाद लोकसभा सीट पर हुआ, लेकिन 2019 के मुकाबले यहां भी कम मतदान हुआ है.
यहां हुआ सबसे ज्यादा मतदान
मध्य प्रदेश के दूसरे चरण में सबसे ज्यादा मतदान होशंगाबाद लोकसभा सीट के पिपरिया विधानसभा में 73.32 प्रतिशत हुआ. होशंगाबाद लोकसभा सीट की सिवनी मालवा विधानसभा में 69.76 प्रतिशत तेंदूखेड़ा में 69.33 प्रतिशत सोहागपुर विधानसभा में 68.32 प्रतिशत और गड़वाड़ा में 67.72 प्रतिशत मतदान हुआ है.
यहां हुआ सबसे कम मतदान
मध्य प्रदेश की रीवा लोकसभा सीट पर 48.67 प्रतिशत मतदान हुआ है. 2019 के मुकाबले रीवा लोकसभा सीट पर करीब 11% मतदान कम हुआ है. रीवा लोकसभा की देवघर विधानसभा सीट पर सबसे कम 45.52 प्रतिशत मतदान ही हो सका. देवतालाब विधानसभा सीट पर 45.75% मतदान हुआ. इसी तरह सेमरिया विधानसभा में 46.99 प्रतिशत, मनगवा विधानसभा में 47.24 प्रतिशत और मऊगंज विधानसभा पर 48.6 2% मतदान हुआ.