आगरा :जिले केमाल रोड पर बुधवार की रात 9.45 बजे एक चलती कार में अचानक आग लग गई. इससे पहले कि चालक कुछ समझ पाता कुछ ही देर में कार आग के गोले में तब्दील हो गई. चालक ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई. वहीं कार में भीषण आग देखकर तेज धमाके की आशंका से राहगीर भी सहम गए. फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है.
आगरा के माल रोड पर रात करीब पौने 10 बजे के करीब एक चलती कार में अचानक आग लग गई. कार के चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई. कार के अगले हिस्से (इंजन) से लगातार आग की लपटें उठती देख राहगीर और अन्य वाहन चालक भी सहम गए. कार में धीरे-धीरे धमाके भी हो रहे थे.
कार का अगला हिस्सा आग लगने से पूरा जल गया. कार में आग लगते देख मौके पर तैनात यातायात पुलिस ने स्थानीय थाना पुलिस को घटना की सूचना दी. तत्काल दो थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई. थोड़ी देर बाद फायर ब्रिगेड भी मौके पर आ गई. फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.