लखनऊ: राजधानी में रविवार की रात चाट विक्रेता की गला दबाकर हत्या कर दी गई. घरवालों ने देखा तो चीख पुकार मच गई. शोर सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण करके नमूने लिए. शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आगे की कारवाई शुरु की है.
ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के न्यू हैदरगंज इलाके के रहने वाले शत्रुघ्न, राजाजीपुरम के डी ब्लॉक में परदेसिया चाट हाउस के नाम से दुकान चलाता था. रविवार रात शत्रुघ्न राठौर कमरे में अकेले सो रहे थे. घर की दूसरी मंजिल के कमरे के अंदर की कुंडी खुली थी. पीछे के कमरे में चार बेटियां और पत्नी सो रही थी. हमलावर ने कमरे के दरवाजे को बाहर से बंद कर लिया था. अचानक चीख सुनकर परिजनों ने बाहर आने की कोशिश की, तो दरवाजा बाहर से बंद मिला. उन्होंने पड़ोसियों को फोन कर बुलाया. पड़ोसी इकट्ठा हुए.
तब तक आरोपी शत्रुघ्न की हत्या करके फरार हो चुके थे. इसके बाद पत्नी और बेटियों ने सूचना पुलिस को दी. मौजूद लोगों ने बताया, कि छज्जे से बगल की छत पर एक आदमी कूदकर भाग निकला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. सूचना पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने नमूने लिए.
डीसीपी विश्वजीत श्रीवास्तव के मुताबिक पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने नमूने लिए है. मृतक के नाक से खून निकल रहा था. पत्नी की शिकायत पर हत्या के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह साफ होगी.