ETV Bharat / state

क्या रात 12 बजे तक कर सकेंगे मां विंध्यवासिनी के दर्शन? जानिए - VINDHYAVASINI TEMPLE

श्री विंध्य पंडा समाज की बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया निर्णय. जिलाधिकारी से जल्द ही वार्ता करेंगे.

mirzapur vindhyavasini devi dham aarti time changed.
माता विंध्यवासिनी की आरती में किया गया बदलाव. (photo credit: etv bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 2, 2025, 8:01 AM IST

Updated : Feb 2, 2025, 8:09 AM IST

मिर्जापुर: मां विंध्यवासिनी देवी के श्रृंगार और आरती की व्यवस्था को लेकर परिवर्तन किया गया है. यह बदलाव महाकुंभ से आने वाले भक्तों की सुविधा के मद्देनजर किया गया है. इस संबंध में श्री विंध्य पंडा समाज ने बैठक कर सर्वसम्मति से फैसला लिया है. जल्द ही आरती के समय को बदलाव को लेकर किए गए निर्णय पर जिलाधिकारी से वार्ता कर लागू कराया जाएगा. यह जानकारी श्री विंध्य पंडा समाज के अध्यक्ष पंकज द्विवेदी ने दी है.

दो आरती के समय में किया गया बदलावः कुंभ स्नान कर मां विंध्यवासिनी का दर्शन करने श्रद्धालु पहुंच रहे हैं इसी भीड़ को देखते हुए मां विंध्यवासिनी देवी के श्रृंगार आरती में भी परिवर्तन किया जाएगा. मां विंध्यवासिनी के चार आरती श्रृंगार में से दो आरती श्रृंगार को परिवर्तन किया जाएगा भारी संख्या में पहुंच रहे श्रद्धालुओं को देखते हुए श्री विंध्य पंडा समाज ने बैठक कर यह निर्णय लिया है. जल्द ही विंध्य विकास परिषद के अध्यक्ष से वार्ता कर लागू किया जाएगा.

mirzapur vindhyavasini devi dham aarti time changed.
श्री विंध्य पंडा समाज ने की बैठक. (photo credit: etv bharat)


कब कौन सी आरती होती है: वर्षों से चल आ रही है प्रातः काल 4:00 से 5:00 तक आरती श्रृंगार किया जाता है जिसे मंगला आरती कहते है दूसरी आरती दोपहर 12:00 बजे से 1:30 बजे तक होती है जिसे राजश्री आरती कहते हैं. शाम को तीसरी आरती शाम 7:15 बजे से शाम 8:15 बजे तक होती थी अब यह आरती परिवर्तन कर शाम 6:30 से 7:30 बजे कर दिया गया है.इसे दीपदान आरती कहा जाता है.रात 9:30 बजे से 10:30 होने वाली आरती को भी परिवर्तन कर दिया गया है. अब यह आरती 11:00 बजे से 12:00 बजे रात होगी. इस आरती को निशा आरती कहा जाता है.

यह जानकारी दी गई. (video credit: etv bharat)


इस वजह से लिया गया फैसलाः श्री विंध्य पंडा समाज के अध्यक्ष पंकज द्विवेदी ने बताया कि महाकुंभ से जो भीड़ आ रही है विंध्याचल धाम वह मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन कर रहा है. भीड़ को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है शाम की दो आरती में परिवर्तन किया जाय.श्री विंध्य पंडा समाज ने बैठक कर सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया. जल्द ही विंध्य विकास परिषद के अध्यक्ष जिला अधिकारी से वार्ता कर लागू कराया जाएगा ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को समय से दर्शन पूजन हो जाए

ये भी पढ़ेंः यूपी में अब शादी-ब्याह, पिकनिक के लिए बुक कर सकेंगे सरकारी डबलडेकर बस; जानिए- कितने घंटे का कितना किराया?

ये भी पढ़ेंः गोरखपुर एयरपोर्ट का विस्तार; नए टर्मिनल के लिए एयरफोर्स ने दी 42 एकड़ जमीन, रोजाना उड़ान भर सकेंगी दोगुनी फ्लाइट्स

मिर्जापुर: मां विंध्यवासिनी देवी के श्रृंगार और आरती की व्यवस्था को लेकर परिवर्तन किया गया है. यह बदलाव महाकुंभ से आने वाले भक्तों की सुविधा के मद्देनजर किया गया है. इस संबंध में श्री विंध्य पंडा समाज ने बैठक कर सर्वसम्मति से फैसला लिया है. जल्द ही आरती के समय को बदलाव को लेकर किए गए निर्णय पर जिलाधिकारी से वार्ता कर लागू कराया जाएगा. यह जानकारी श्री विंध्य पंडा समाज के अध्यक्ष पंकज द्विवेदी ने दी है.

दो आरती के समय में किया गया बदलावः कुंभ स्नान कर मां विंध्यवासिनी का दर्शन करने श्रद्धालु पहुंच रहे हैं इसी भीड़ को देखते हुए मां विंध्यवासिनी देवी के श्रृंगार आरती में भी परिवर्तन किया जाएगा. मां विंध्यवासिनी के चार आरती श्रृंगार में से दो आरती श्रृंगार को परिवर्तन किया जाएगा भारी संख्या में पहुंच रहे श्रद्धालुओं को देखते हुए श्री विंध्य पंडा समाज ने बैठक कर यह निर्णय लिया है. जल्द ही विंध्य विकास परिषद के अध्यक्ष से वार्ता कर लागू किया जाएगा.

mirzapur vindhyavasini devi dham aarti time changed.
श्री विंध्य पंडा समाज ने की बैठक. (photo credit: etv bharat)


कब कौन सी आरती होती है: वर्षों से चल आ रही है प्रातः काल 4:00 से 5:00 तक आरती श्रृंगार किया जाता है जिसे मंगला आरती कहते है दूसरी आरती दोपहर 12:00 बजे से 1:30 बजे तक होती है जिसे राजश्री आरती कहते हैं. शाम को तीसरी आरती शाम 7:15 बजे से शाम 8:15 बजे तक होती थी अब यह आरती परिवर्तन कर शाम 6:30 से 7:30 बजे कर दिया गया है.इसे दीपदान आरती कहा जाता है.रात 9:30 बजे से 10:30 होने वाली आरती को भी परिवर्तन कर दिया गया है. अब यह आरती 11:00 बजे से 12:00 बजे रात होगी. इस आरती को निशा आरती कहा जाता है.

यह जानकारी दी गई. (video credit: etv bharat)


इस वजह से लिया गया फैसलाः श्री विंध्य पंडा समाज के अध्यक्ष पंकज द्विवेदी ने बताया कि महाकुंभ से जो भीड़ आ रही है विंध्याचल धाम वह मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन कर रहा है. भीड़ को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है शाम की दो आरती में परिवर्तन किया जाय.श्री विंध्य पंडा समाज ने बैठक कर सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया. जल्द ही विंध्य विकास परिषद के अध्यक्ष जिला अधिकारी से वार्ता कर लागू कराया जाएगा ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को समय से दर्शन पूजन हो जाए

ये भी पढ़ेंः यूपी में अब शादी-ब्याह, पिकनिक के लिए बुक कर सकेंगे सरकारी डबलडेकर बस; जानिए- कितने घंटे का कितना किराया?

ये भी पढ़ेंः गोरखपुर एयरपोर्ट का विस्तार; नए टर्मिनल के लिए एयरफोर्स ने दी 42 एकड़ जमीन, रोजाना उड़ान भर सकेंगी दोगुनी फ्लाइट्स

Last Updated : Feb 2, 2025, 8:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.