मिर्जापुर: मां विंध्यवासिनी देवी के श्रृंगार और आरती की व्यवस्था को लेकर परिवर्तन किया गया है. यह बदलाव महाकुंभ से आने वाले भक्तों की सुविधा के मद्देनजर किया गया है. इस संबंध में श्री विंध्य पंडा समाज ने बैठक कर सर्वसम्मति से फैसला लिया है. जल्द ही आरती के समय को बदलाव को लेकर किए गए निर्णय पर जिलाधिकारी से वार्ता कर लागू कराया जाएगा. यह जानकारी श्री विंध्य पंडा समाज के अध्यक्ष पंकज द्विवेदी ने दी है.
दो आरती के समय में किया गया बदलावः कुंभ स्नान कर मां विंध्यवासिनी का दर्शन करने श्रद्धालु पहुंच रहे हैं इसी भीड़ को देखते हुए मां विंध्यवासिनी देवी के श्रृंगार आरती में भी परिवर्तन किया जाएगा. मां विंध्यवासिनी के चार आरती श्रृंगार में से दो आरती श्रृंगार को परिवर्तन किया जाएगा भारी संख्या में पहुंच रहे श्रद्धालुओं को देखते हुए श्री विंध्य पंडा समाज ने बैठक कर यह निर्णय लिया है. जल्द ही विंध्य विकास परिषद के अध्यक्ष से वार्ता कर लागू किया जाएगा.
![mirzapur vindhyavasini devi dham aarti time changed.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/02-02-2025/up-mir-02-vindhychal-visbite-up10113_01022025201047_0102f_1738420847_404.jpg)
कब कौन सी आरती होती है: वर्षों से चल आ रही है प्रातः काल 4:00 से 5:00 तक आरती श्रृंगार किया जाता है जिसे मंगला आरती कहते है दूसरी आरती दोपहर 12:00 बजे से 1:30 बजे तक होती है जिसे राजश्री आरती कहते हैं. शाम को तीसरी आरती शाम 7:15 बजे से शाम 8:15 बजे तक होती थी अब यह आरती परिवर्तन कर शाम 6:30 से 7:30 बजे कर दिया गया है.इसे दीपदान आरती कहा जाता है.रात 9:30 बजे से 10:30 होने वाली आरती को भी परिवर्तन कर दिया गया है. अब यह आरती 11:00 बजे से 12:00 बजे रात होगी. इस आरती को निशा आरती कहा जाता है.
इस वजह से लिया गया फैसलाः श्री विंध्य पंडा समाज के अध्यक्ष पंकज द्विवेदी ने बताया कि महाकुंभ से जो भीड़ आ रही है विंध्याचल धाम वह मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन कर रहा है. भीड़ को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है शाम की दो आरती में परिवर्तन किया जाय.श्री विंध्य पंडा समाज ने बैठक कर सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया. जल्द ही विंध्य विकास परिषद के अध्यक्ष जिला अधिकारी से वार्ता कर लागू कराया जाएगा ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को समय से दर्शन पूजन हो जाए