उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की में चलती कार बनी आग का गोला, चालक ने कूदकर बचाई जान - Car catches fire in Roorkee - CAR CATCHES FIRE IN ROORKEE

Car catches fire in Roorkee रुड़की में चलती कार का टायर फटा और फिर उसमें आग लग गई. चालक ने बड़ी मुश्किल अपनी जान बचाई. दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक कार 90 फीसदी जल चुकी थी.

Car catches fire in Roorkee
रुड़की में कार में लगी आग (PHOTO- ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 23, 2024, 1:02 PM IST

रुड़की में चलती कार में लगी आग (VIDEO- ETV BHARAT)

रुड़की:हरिद्वार के रुड़की में शनिवार देर रात सड़क पर दौड़ रही एक कार में अचानक आग लग गई. आग लगने से आसपास क्षेत्र में हड़कंप मच गया. कार चालक ने किसी तरह से कूदकर अपनी जान बचाई. सूचना पर दमकल विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. हालांकि, तब तक कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई.

शनिवार देर रात करीब 2:21 बजे सोनाली पुल के ऊपर रणपुरा जोरासी गांव के पास एक कार में आग लगने की सूचना फायर स्टेशन रुड़की को मिली थी. सूचना के आधार पर फायर यूनिट रुड़की तत्काल घटनास्थल पर पहुंची. इसके बाद टीम ने आग की लपटों से घिरी कार को फायर यूनिट द्वारा हाई प्रेशर वाहन से होजरील फैलाकर पंपिंग कर उक्त आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया. इसी के साथ टीम द्वारा कार के पेट्रोल टैंक को फटने से भी बचा लिया. वहीं घटना मुख्य मार्ग पर घटी. ऐसे में टैंक आदि फटने से कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था. आग से कार 90 फीसदी जल चुकी है.

कार स्वामी कयूम पुत्र मुनिराज निवासी मुजफ्फरनगर यूपी ने बताया कि वह अपनी कार संख्या UK/17/D/9450 से एकड़ थाना पथरी किसी परिचित के यहां जा रहा था. इसी दौरान अचानक उनकी कार का टायर फट गया. जिसके बाद कार अनियंत्रित हो गई और किनारे पुल से टकराने पर कार में आग लग गई. इसके बाद उसने कूदकर अपनी जान बचाई. इसके बाद आग लगने की जानकारी दमकल विभाग को दी.

ये भी पढ़ें:श्रीनगर में भीषण सड़क हादसा, दो वाहनों की भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत, 7 घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details