दौसा: जिले के मेहंदीपुर बालाजी क्षेत्र स्थित नाहर खोहरा गांव में पैंथर के मूवमेंट से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. शुक्रवार रात को पैंथर ने घर में बंधे एक बछड़े का शिकार कर लिया. ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग के अधिकारियों को कार्रवाई के लिए कहा, लेकिन उन्होंने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया.
मकान मालिक महिला संतरा ने बताया कि सुबह जब जगे तो उसके घर के बाहर खून बिखरा हुआ मिला. खून देखकर परिवार के अन्य सदस्यों को घटना के बारे में बताया. इस दौरान घर के बाड़े में जाकर देखा तो बछड़ा गायब मिला. बाड़े में पैंथर के पगमार्क दिखे. इसके बाद पैंथर द्वारा बछड़े का शिकार करने की बात सामने आई. पीड़ित महिला का कहना था कि पैंथर घर की छत तक पहुंच जाता है. कई बार तो रात को पैंथर घर के बाहर ही नजर आ जाता है. इससे पूरी रात भय के साये में गुजारनी पड़ रही है.