मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ट्रेंचिंग ग्राउंड पर खड़ा हुआ कचरे का पहाड़, बड़वानी में लोगों का सांस लेना हुआ मुश्किल - TRENCHING GROUND IN BARWANI

मध्य प्रदेश के बड़वानी में डीआरपी लाइन इलाके में स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड पर कचरे का पहाड़ खड़ा हो गया है. कचरे के बदबू से लोगों का जीना दूभर हो गया है.

GARBAGE PROBLEM IN BARWANI
कचरे से 20 कॉलोनियां है प्रभावित (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 28, 2025, 12:57 PM IST

बड़वानी: शहर के डीआरपी लाइन में बने ट्रेंचिंग ग्राउंड पर कचरे के ढेर लगे हुए हैं. जिसकी बदबू से इलाके के लोगों का जीना दूभर हो गया है. साथ ही कचरे से निकलने वाला पानी घरों के सामने से निकल रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्रेंचिंग ग्राउंड के 50 फीट दूर तक भी लोगों को खड़े होने में भी मुश्किल हो रही है. संबंधित अधिकारियों को शिकायत करने पर भी कोई समाधान नहीं किया जा रहा है.

प्रतिदिन फेंका जाता है 20 टन कचरा

भगवान नगर कॉलोनी के निवासी सुमेर सिंह बडोलेने कहा, "डीआरपी लाइन रोड के बीच बने ट्रेंचिंग ग्राउंड में 24 वार्डों का कचरा फेंका जाता है. इससे आस-पास की कॉलोनियों में रहने वाले लोगों का जीवन प्रभावित हो रहा है. यहां 20 टन से अधिक कचरा रोजाना फेंका जाता है. बदबू से स्थानीय लोग परेशान हैं. घरों में छोटे-छोटे बच्चे हैं और यहां पर कुत्तों का जमावड़ा लगा रहता है. इससे हमेशा खतरा बना रहता है."

प्रतिदिन फेंके जाते हैं 20 टन कचरे (ETV Bharat)

20 कॉलोनियां है प्रभावित

एक अन्य रहवासी सुशीला जमरे ने कहा, "इलाके में हमेशा कचरे की बदबू आती रहती है. कचरा उड़कर घर में पहुंच जाता है. बदबू के कारण बच्चे बाहर खेल नहीं पाते हैं. संबंधित अधिकारियों को कई बार इसकी शिकायत कर चुके हैं, लेकिन नतीजा शून्य है. बदबू की जद में करीब 15 से 20 कॉलोनियां हैं. स्थानीय लोग बेहद परेशान हैं."

स्थानीय लोगों को सता रहा है बीमारी फैलने का भय

स्थानी निवासी सचिनने कहा, "नगर पालिका के वाहन चालक कचरे की गाड़ियां को ट्रेंचिंग ग्राउंड में खाली नहीं करते हैं, बल्कि वह बाहर रोड के किनारे ही खाली कर देते हैं. इससे और ज्यादा गंदगी फैल रही है. स्थानीय लोग बदबू से बेहाल हो गए हैं. अब बीमारी फैलने का भय भी सताने लगा है. कचरे को लेकर कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है."

'ट्रेंचिंग ग्राउंड शहर से बाहर होना चाहिए'

इसको लेकर बड़वानी विधायक राजन मंडलोई ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा, "ट्रेंचिंग ग्राउंड शहर से बाहर होना चाहिए. यह ट्रेंचिंग ग्राउंड बहुत पुराना है. इसके आसपास बहुत सारी कॉलोनियां हैं. यह एक रहवासी इलाका बन चुका है. यहां के निवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ट्रेंचिंग ग्राउंड को यहां से हटाकर शहर से बाहर किया जाना चाहिए. इस विषय पर नगर पालिका से चर्चा की जाएगी."

'अश्विनी चौहान ने जताई नई उम्मीद'

नगर पालिका अध्यक्ष अश्विनी चौहानने कहा, "ट्रेचिंग ग्राउंड की शिकायत स्थानीय निवासी द्वारा लगातार मिल रही हैं. मैंने लोगों की समस्या को ध्यान में रखकर कलेक्टर को लिखित में आवेदन भी दिया है. जिसमें कचरे के लिए नई जगह पर जमीन आवंटन की मांग की गई है. जैसे ही हमें नई जमीन आवंटित होती है, ट्रेचिंग ग्राउंड को वहां शिफ्ट कर देंगे."

ABOUT THE AUTHOR

...view details