श्रीनगरः हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के बेहतरीन शैक्षणिक गतिविधियों की उपलब्धियां अब अंतरराष्ट्रीय विवि में भी देखने को मिल रही है. विश्व की सर्वश्रेष्ठ 200 विश्वविद्यालय में से एक ऑस्ट्रेलिया की टॉप 10 विश्वविद्यालय में शुमार कैनबरा विश्वविद्यालय ने अपने छात्र-छात्राओं के शैक्षणिक भ्रमण के लिए गढ़वाल विवि का चयन किया है. आगामी 5 नवंबर 2024 से शुरू होने वाले शैक्षणिक भ्रमण को लेकर कैनबरा विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी केंद्र के छात्र-छात्राओं के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसके तहत कैनबरा विवि के चयनित छात्र-छात्राएं गढ़वाल विवि के शैक्षणिक गतिविधियों के बारे में जानेंगे.
बता दें कि बीते सितंबर माह में कैनबरा विश्वविद्यालय की वरिष्ठ प्रोफेसर रीना घिल्डियाल ने गढ़वाल विवि का भ्रमण किया था. इस दौरान उन्होंने गढ़वाल विवि के शैक्षणिक गतिविधियों और शोध कार्यों के बारें में जानकारी जुटाई थी. गढ़वाल विवि में हो रहे शोध कार्यों और शैक्षणिक गतिविधियों से संतुष्ट होकर अब कैनबरा विवि ने गढ़वाल विवि के जैव प्रौद्योगिकी विभाग के साथ समझौता ज्ञापन में हस्ताक्षर किया है.
एमओयू में शैक्षणिक भ्रमण में कैनबरा विश्वविद्यालय के बैचलर ऑफ साइंस, बैचलर ऑफ बायोमेडिकल साइंस, बैचलर ऑफ एनवायर्नमेंटल साइंस और बैचलर ऑफ मेडिकल साइंसेज में नामांकित होने वाले छात्र-छात्राओं को हिमालय में विज्ञान अध्ययन यात्रा का अध्ययन कर अपनी-अपनी डिग्री में 3 अकादमिक क्रेडिट अंक अर्जित करने होंगे.