मोतिहारी : बिहार के पूर्वी चंपारण में अपराधी बेखौफ होकर घटना को अंजाम देते हैं. अगर कोई इसमें दखल देता है तो उसको गोली मार दी जाती है. कुछ ऐसा ही मामला जिले के मेहसी थाना क्षेत्र से सामने आया है. जहां टैंकर से तेल चोरी करने का विरोध करना एक युवक को महंगा पड़ गया.
टैंकर कटिंग गिरोह ने वारदात को दिया अंजाम : चोरों ने युवक को गोली मार दी. गोली युवक के सिर में लगी है. गोली की आवाज सुनकर अन्य लोग दौड़कर आए और जख्मी युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए. जहां से उसे पटना रेफर कर दिया गया. पटना में उसका इलाज चल रहा है, लेकिन उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. घटना मेहसी थाना क्षेत्र के बथना में एनएच 28 स्थित बाबा लाइन होटल के पास की है. जख्मी युवक की पहचान दीपक कुमार के रूप में हुई है.
अपराधियों ने सिर में मारी गोली : मिली जानकारी के अनुसार दीपक कुमार बाबा लाइन होटल का कर्मचारी है. लाइन होटल पर एक तेल टैंकर लगा हुआ था और चोर गिरोह के सदस्य टैंकर की कटिंग कर तेल चोरी कर रहे थे. जिसका विरोध दीपक ने किया, तो चोरों ने दीपक के सिर में पीछे से गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर अन्य लोग दौड़कर आए तो चोर कार से फरार हो गए.
जांच में जुटी मेहसी पुलिस :लोगों ने घायल दीपक को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने उसे रेफर कर दिया. इधर लोगों ने घटना की सूचना मेहसी थाना की पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गई है.