बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मायानगरी मुंबई से शटरकटवा गैंग ने चुराई 25 लाख की घड़ियां, मोतिहारी में 10 लाख का माल बरामद - Shuttercutwa gang in Motihari

Shuttercutwa Gang: मोतिहारी के घोड़ासहन थाना क्षेत्र से मुम्बई पुलिस ने शटरतोड़वा गिरोह के एक सदस्य के घर में छापेमारी कर चोरी के दस लाख का घड़ी बरामद की है. मुम्बई के एक घड़ी शोरुम से शटरतोड़वा गिरोह ने लगभग 25 लाख की घड़ी चोरी की थी.

शटरकटवा गैंग
शटरकटवा गैंग (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 31, 2024, 6:53 PM IST

मोतिहारीःपूर्वी चंपारण जिला के घोड़ासहन थाना क्षेत्र से मुम्बई पुलिस ने शटरतोड़वा गिरोह के एक सदस्य के घर में छापेमारी की. जहां मुंबई पुलिस ने चोरी के दस लाख की घड़ी बरामद की. पुलिस ने जब उसके घर में छापा मारा तो पुलिसकर्मी एक साथ इतने फोन देखकर दंग रह गए. इनके घर से 10 लाख रुपये के चोरी की घड़ियां बरामद की गई. मुम्बई के एक घड़ी शोरुम से शटरतोड़वा गिरोह ने लगभग 25 लाख की घड़ी चोरी की थी. इस घटना में शामिल गिरोह के सरगना को मुम्बई पुलिस ने मुम्बई में गिरफ्तार कर लिया था.

मोतिहारी से 10 लाख की घड़ियां बरामद: बता दें कि 19 जुलाई को शटरकटवा गिरोह के बदमाशों ने मुंबई में एक घड़ी शो रूम से करीब 25 लाख की घड़ियां चुरा ली थीं. पुलिस ने मुंबई से शटरकटवा गिरोह के सदस्य मोबिन देवान को मुंबई में गिरफ्तार किया था. मोबिन से पूछताछ के बाद मुम्बई पुलिस मोतिहारी पहुंची और मोतिहारी एसपी से संपर्क किया.फिर घोड़ासहन थाना के साथ मोबिन देवान के घर पर छापेमारी करके मुम्बई पुलिस ने लगभग 10 लाख की घड़ियों को बरामद किया.

"मुम्बई पुलिस आई थी. वरीय अधिकारियों के निर्देश पर घोड़ासहन थाना के सहयोग से मुम्बई पुलिस ने हसन नगर मुहल्ला में एक घर पर छापेमारी की. जहां से कुछ महंगी घड़ियां बरामद हुई है."- अशोक कुमार, डीएसपी, सिकरहना

देश में कुख्यात है शटरकटवा गैंग:बताया जाता है कि घोड़ासहन का शटरकटवा गिरोह पूरे देश में कुख्यात है. गैंग के कई सदस्य शहरों कई शहरों में चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं. बता दें कि शटरकटवा गिरोह के सदस्य को दूसरे राज्य की पुलिस मोतिहारी सहित कई जिलों में आकर छापेमारी करती रहती है और यहां से चोरी के सामान बरामद करती है.

ये भी पढ़ें

Motihari News: ढूंढ रही थी 7 राज्यों को पुलिस, शटर कटवा गिरोह का सरगना 20 लाख की घड़ियों के साथ गिरफ्तार

एमपी से घड़ी चोरी कर बिहार लाता था शटरकटवा गिरोह, लाखों रुपए की घड़ियां बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details