मोतिहारीःराष्ट्रपिता महात्मा गांधी की कर्मभूमि पूर्वी चंपारण को जल्द ही विश्वस्तरीय रेलव स्टेशन की सौगात मिलने वाली है. बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने का काम जोरों पर है. मंगलवार को सांसद राधा मोहन सिंह ने रेलवे स्टेशन पर चल रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा की. इस मौके पर उन्होंने निर्माण कार्य से जुड़े कई रेलवे अधिकारियों को सम्मानित किया.
निर्माण एजेंसी ने दिया प्रेजेंटेशनःबापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन के निर्माण कार्य की समीक्षा पहुंचे राधा मोहन सिंह ने रेलवे अधिकारियों और निर्माण एजेंसी के पदाधिकारियों से निर्माण कार्य को लेकर बातचीत की. इस मौके पर निर्माण एजेंसी ने सांसद और रेलवे अधिकारियों के सामने चल रहे कार्यों का प्रेजेंटेशन भी दिया. सांसद राधा मोहन सिंह ने निर्माण कार्य की रफ्तार पर संतोष जताया और कहा कि 2026 तक बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन बनकर तैयार हो जाएगा.
"बापूधाम रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने का कार्य चल रहा है.सारे अधिकारियों के साथ कार्य की प्रगति की समीक्षा की.बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन 2026 में वर्ल्ड क्लास स्वरुप में आ जाएगा.बहुत तेजी से यहां काम हो रहा है. यहां आरओबी का काम भी तेजी हो रहा है.जीवधारा में वाशिंग पीट का काम भी तेजी से चल रहा है.एक साल के अंदर वाशिंग पीट बनकर तैयार हो जाएगा."राधा मोहन सिंह, सांसद, पूर्वी चंपारण