बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी स्पंदना स्फूर्ति बैंक लूटकांड : मास्टरमाइंड निकला बैंक का फील्ड ऑफिसर, दो गिरफ्तार - Motihari criminal arrested

Spandana Spurti Bank हरसिद्धि थाना क्षेत्र में स्पंदना स्फूर्ति बैंक में हुए आठ लाख रुपया लूटकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. लूटकांड में शामिल एक बैंक कर्मी सहित दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से लूट के एक लाख पांच हजार रुपये बरामद किये गये हैं. पढ़ें, विस्तार से.

मोतिहारी पुलिस.
मोतिहारी पुलिस. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 4, 2024, 9:59 PM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के हरसिद्धि थाना क्षेत्र में स्पंदना स्फूर्ति बैंक में हुए आठ लाख रुपया लूटकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. लूटकांड में शामिल एक बैंककर्मी सहित दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अप्पू कुमार बेतिया के बलथर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. दूसरे युवक की पहचान बगहा जिला पुलिस के भैरोगंज थाना क्षेत्र के अनीस राज के रूप में की गयी. इनकी गिरफ्तारी मोतिहारी सहित चार जिलों में हुए दस लूट कांड का खुलासा हुआ है.

पुलिस हिरासत में अपराधी. (ETV Bharat)

"10 जुलाई को हरसिद्धि थाना क्षेत्र में पांच पांच हथियारबंद अपराधियों ने स्पंदना स्फूर्ति बैंक में लूटपाट की थी. आठ लाख रुपया लूट लेने की बातें सामने आई थी. वैज्ञानिक और तकनीकी अनुसंधान में बैंक का फील्ड ऑफिसर अप्पू यादव की इस लूट कांड में संलिप्तता सामने आई."- कांतेश कुमार मिश्रा, एसपी

कैसे हुई गिरफ्तारीः अप्पू यादव को हिरासत में लेकर जब पूछताछ शुरू हुई तो उसने बताया कि इस लूटकांड की साजिश में वह शामिल था. अप्पू ने अनीस राज के साथ मिल कर लूट की साजिश रची थी. घटना वाली रात बैंक में आकर रुक गया. जिस वक्त लूट हुई थी उस वक्त अप्पू बैंक में ही था. अप्पू की निशानदेही पर ही अनीस को बगहा से गिरफ्तार किया गया. अनीस ने कुल 10 लूटकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.

बरामद सामान. (ETV Bharat)

बैंक का कर्मी मास्टरमाइंड:अनीस राज ने बैंकलूट की जानकारी देते हुए बताया कि जिस भी बैंक को लूटने की साजिश बनाता तो पहले उसका रेकी करता है. रेकी के दौरान पैसे का लालच देकर बैंक के किसी कर्मी को अपने साथ शामिल कर लेता है. उससे बैंक की सारी जानकारी लेता फिर लूट की योजना बनाकर घटना को अंजाम देता था. उसने बताया कि हरसिद्धि के स्पंदना स्फूर्ति बैंक में हुए लूटकांड की पूरी प्लानिंग बैंक के फील्ड ऑफिसर अप्पू ने रची थी. उसी ने अनीस से मिल कर लूट की घटना को अंजाम दिलाया था.

इसे भी पढ़ेंःजैमर लगाकर सिंग्नल को कर देते थे ब्लॉक, CCTV पर स्प्रे, 10 मिनट में पूरा ATM कर देते थे खाली - Six ATM robbers arrested

ABOUT THE AUTHOR

...view details