बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रक्सौल बॉर्डर से 50 लाख रुपये जब्त, हिरासत में दो लोग, कैश का मालिक कौन? - CASH RECOVERED - CASH RECOVERED

MOTIHARI CASH: मोतिहारी पुलिस ने भारत-नेपाल के रक्सौल बॉर्डर से दो लोगों के 50 लाख रुपये के साथ हिरासत में लिया है. पुलिस ने इन लोगों से रुपये गिनने की मशीन भी जब्त की है. पुलिस का कहना है कि ये हवाला कारोबार से जुड़ा मामला हो सकता है, पढ़िये पूरी खबर,

50 लाख कैश जब्त
50 लाख कैश जब्त (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 19, 2024, 12:48 PM IST

मोतिहारीःलोकसभा चुनाव को लेकर जारी चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब पुलिस ने भारत-नेपालके रक्सौल बॉर्डर के पास 50 लाख रुपये जब्त किये. इसके साथ ही पुलिस ने रुपये गिनने की मशीन भी बरामद की है. इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ जारी है.

बढ़ सकती है रकमःपूर्वी चंपारण जिले के एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने 50 लाख कैश जब्त होने की पुष्टि की है और कहा है कि इस मामले में हिरासत में लिए गये लोगों से पूछताछ जारी है, रकम बढ़ भी सकती है. एसपी ने कहा कि पहली नजर में ये हवाला कारोबार से जुड़ा हुआ मामला लग रहा है.

कैश में भारतीय और नेपाली करेंसी शामिलःपुलिस के मुताबिक जो 50 लाख कैश जब्त किया गया है, उसमें भारतीय और नेपाली दोनों करेंसी हैं. पुलिस का कहना है हिरासत में लिए गए लोगों से पूरी पूछताछ के बाद ही पता चल सकेगा कि कैश कहां से लाया जा रहा था और इसे कहां पहुंचाया जाना था.

"एक वाहन से अनुमानतः पचास लाख रुपये बरामद किये गये हैं, जो घट-बढ़ भी सकते हैं.बरामद कैश में नेपाली और इंडियन दोनों करेंसी हैं.दो लोगों को डिटेन किया गया है.प्रथम दृष्टया हवाला कारोबार का रुपया लग रहा है."कान्तेश कुमार मिश्रा, एसपी, पूर्वी चंपारण

लोकसभा चुनाव को लेकर सघन चेकिंग अभियानः बताया जाता है कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस ने कई जगहों पर सघन चेकिंग अभियान चला रखा है. खासकर नेपाल से लगनेवाले बॉर्डर पर पुलिस की कड़ी नजर है. इस चेकिंग अभियान के दौरान ही रक्सौल में बनाए गये चेकपोस्ट पर जब एक वाहन की चेकिंग की गयी तो 50 लाख रुपये कैश मिले.

ये भी पढ़ेंःपूर्णिया में वोट के लिए नोट का खेल! RJD कैंडिडेट बीमा भारती के PA से 10 लाख रुपये कैश बरामद - Bima Bharti

समस्तीपुर में शख्स के पास से 12 लाख 27 हजार कैश बरामद, अब तफ्तीश में जुटी इनकम टैक्स की टीम - Cash Recovered in Samastipur

मुजफ्फरपुर में 22 लाख कैश के साथ स्वर्ण व्यवसायी और उसका चालक गिरफ्तार, बेतिया से आ रहे थे दोनों - Gold Businessman In Muzaffarpur

ABOUT THE AUTHOR

...view details