मोतिहारीःलोकसभा चुनाव को लेकर जारी चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब पुलिस ने भारत-नेपालके रक्सौल बॉर्डर के पास 50 लाख रुपये जब्त किये. इसके साथ ही पुलिस ने रुपये गिनने की मशीन भी बरामद की है. इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ जारी है.
बढ़ सकती है रकमःपूर्वी चंपारण जिले के एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने 50 लाख कैश जब्त होने की पुष्टि की है और कहा है कि इस मामले में हिरासत में लिए गये लोगों से पूछताछ जारी है, रकम बढ़ भी सकती है. एसपी ने कहा कि पहली नजर में ये हवाला कारोबार से जुड़ा हुआ मामला लग रहा है.
कैश में भारतीय और नेपाली करेंसी शामिलःपुलिस के मुताबिक जो 50 लाख कैश जब्त किया गया है, उसमें भारतीय और नेपाली दोनों करेंसी हैं. पुलिस का कहना है हिरासत में लिए गए लोगों से पूरी पूछताछ के बाद ही पता चल सकेगा कि कैश कहां से लाया जा रहा था और इसे कहां पहुंचाया जाना था.
"एक वाहन से अनुमानतः पचास लाख रुपये बरामद किये गये हैं, जो घट-बढ़ भी सकते हैं.बरामद कैश में नेपाली और इंडियन दोनों करेंसी हैं.दो लोगों को डिटेन किया गया है.प्रथम दृष्टया हवाला कारोबार का रुपया लग रहा है."कान्तेश कुमार मिश्रा, एसपी, पूर्वी चंपारण