बेमेतरा: बेमेतरा के बेरला थाना इलाके में रविवार को सड़क पर मौत दौड़ी. यहां ट्रैक्टर में सवार होकर मां बेटे धान लेने खेत जा रहे थे. तभी सोढ़ गांव के पास ट्रैक्टर हादसे का शिकार हो गया. ट्रैक्टर पलटने से मां और बेटे ट्रैक्टर में दब गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. सोढ़ गांव में हादसे की खबर जैसे ही फैली लोगों की भीड़ लग गई. उसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर को सीधा करने का काम किया गया. उसके बाद घटनास्थल से मां और बेटे दोनों के शव को निकाला गया. पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए बेमेतरा के जिला अस्पताल भिजवाया.
बेमेतरा में सड़क पर दौड़ी मौत, एक साथ मां बेटे की गई जान, ऐसे हुआ हादसा - Tractor Accident In Bemetara - TRACTOR ACCIDENT IN BEMETARA
छत्तीसगढ़ में रफ्तार का कहर देखने को मिला. बेमेतरा के सोढ़ गांव में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. जिसमें मां बेटे की मौत हो गई. इस हादसे के बाद से सोढ़ गांव में मातम का माहौल है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : May 19, 2024, 6:08 PM IST
ट्रैक्टर के इंजन से ट्रॉली हुई अलग: ट्रैक्टर हादसे का शिकार क्यों हुई और ट्रैक्टर क्यों पलटी इसकी जब जांच की गई तो पता चला कि ट्रैक्टर के इंजन से ट्रॉली अलग हो गई. जिससे यह पलट गई और हादसे में मां बेटे की मौत हो गई. ट्रैक्टर पलट कर सड़क किनारे नहर में जा गिरी. इस ट्रैक्टर में गीता साहू और लल्ला साहू सवार थे. ट्रैक्टर पलटने से उन्हें संभने का भी मौका नहीं मिला और वह ट्रैक्टर ट्रॉली में दब गए. जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई.
बेरला पुलिस ने जांच की शुरू: बेमेतरा की बेरला पुलिस मौके पर पहुंची और तहकीकात के काम को शुरू किया गया. शुरुआती जांच में यह पता चला है कि ट्रैक्टर से टोचन पिन अलग हो गया. जिसकी वजह से यहां हादसा हुआ और इंजन ट्रॉली से अलग हो गया. उसके बाद ट्रैक्टर एक सूखी नहर में जा गिरी. इस तरह दर्दनाक हादसे में मां बेटे की मौत हो गई.