बांका: बिहार में इन दिनों प्रेम प्रसंग का मामला लगातार बढ़ता ही जा रहा है. इस बीच एक नया मामला बांका जिले से सामने आया है. जहां तीन बच्चों की मां प्रेमी संग फरार हो गई है. घटना के बाद से पति पूरी तरह से टूट गया है. काफी खोजबीन के बाद उसने थाने में मामला दर्ज करवाया है.
अमरपुर थाना क्षेत्र का है मामला: मिली जानकारी के अनुसार, मामला अमरपुर थाना क्षेत्र का है. जहां तीन बच्चों की मां प्रेमी संग फरार हो गई है. इस घटना को लेकर पति ने गांव के ही एक युवक के खिलाफ अपहरण कर लेने का केस थाने में दर्ज कराया है. बताया जा रहा कि महिला के तीन बच्चें है. पति ऑटो चालाकर मजदूरी करता है. उसी से वह अपने परिवार का भरण पोसण करता है.
गांव के युवक पर आरोप:मामले को लेकर पति ने बताया कि दस दिन पूर्व वह ओटो लेकर सुल्तानगंज चला गया था. इसी बीच पत्नी दुकान से रोजमर्रा का सामान खरीदने के बहाने घर से निकली थी. जब वह शाम को वापस लौटा तो पत्नी घर में नहीं दिखी. जिसके बाद उसने आसपास के लोगों से पूछताछ की. सभी ने एक ही बात कही कि वह दोपहर में दिखी थी. उसके बाद से अभी तक लौट कर नहीं आई है. काफी खोजबीन के बाद पता चला कि गांव के ही एक युवक ने उसकी पत्नी को शादी की नियत से बहला फुसलाकर अपहरण कर लिया है.
"तीन बच्चों की मां प्रेमी संग फरार होने की जानकारी मिली है. इस घटना को लेकर पति ने गांव के ही युवक के खिलाफ पत्नी के अपहरण कर लेने का लिखित आवेदन देकर केस दर्ज कराया है. हम लोग आरोपित की गिरफ्तारी और विवाहिता की बरामदगी के लिए छापेमारी कर रहे है." - विनोद कुमार, अमरपुर इंस्पेक्टर, बांका
इसे भी पढ़े- बांका में तीनों बच्चों की मां लापता, पति ने एक सप्ताह पहले दिया था नया फोन