उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शादीशुदा शख्स के प्यार में पड़ी 3 बच्चों की मां की संदिग्ध हालात में मौत, प्रेमी की बीवी पर प्रताड़ना का आरोप - Haldwani Crime News

Married woman dies under suspicious circumstances due to love affair in Haldwani हल्द्वानी में एक तीन बच्चों की मां का दूसरे समुदाय के शादीशुदा शख्स से प्रेम प्रसंग का दुखद अंत हो गया. शादीशुदा प्रेमी की बीवी को जब शौहर के प्रेम प्रसंद का पता चला तो वो महिला के घर धमक पड़ी. महिला को अपने साथ अपने घर ले आई. थोड़ी देर बाद प्रेम में पड़ी महिला के पति को उसके जानलेवा पदार्थ के सेवन की खबर मिली. अस्पताल में महिला ने दम तोड़ दिया. उसका प्रेमी अस्पताल में भर्ती है.

Etv Bharat
हल्द्वानी समाचार

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 20, 2024, 8:21 AM IST

हल्द्वानी: बनभूलपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक ऐसा मामला सामने आया है जहां तीन बच्चों की मां का शादीशुदा दूसरे समुदाय के युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था. युवक की घरवाली को जब पता चला तो दोनों ने जहरीला पदार्थ खा लिया. महिला की सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई है. जबकि युवक की हालत गंभीर बनी हुई है.

विवाहिता के प्रेम प्रसंग का दुखद अंत: पूरे मामले में पुलिस मृतक महिला के पति की तहरीर पर महिला के प्रेमी और उसकी पत्नी के खिलाफ प्रताड़ना व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. बनभूलपुरा क्षेत्र की कॉलोनी में रह रहे पीड़ित शख्स ने बताया कि चार महीने से एक व्यक्ति के मकान में किराए पर रह रहे हैं. उनकी पत्नी का क्षेत्र के ही रहने वाले वसीम से प्रेम-प्रसंग चल रहा था.

प्रेमी की पत्नी पर प्रताड़ित करने का आरोप: उसकी पत्नी का वसीम से प्रेम प्रसंग होने की जानकारी वसीम की पत्नी को लग गई. इस पर वसीम की पत्नी अपनी एक महिला साथी के साथ उसके घर पहुंची और उसकी पत्नी को जबरन अपने साथ वसीम के घर ले गई. शाम को उन्हें सूचना मिली कि वसीम ने कोई जानलेवा पदार्थ खा लिया है. बताया गया कि पीड़ित शख्स की पत्नी ने भी वही पदार्थ खा लिया है. पत्नी को देखने जब वह सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचा तो उसकी पत्नी की हालत काफी खराब थी. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

वसीम अस्पताल में भर्ती है:पूरे मामले में मृतक महिला लता के पति ने वसीम और उसकी पत्नी पर अपनी पत्नी से मारपीट, प्रताड़ित करने और जानलेवा पदार्थ खिलाने का आरोप लगाया है. पीड़ित शख्स के तीन बच्चे हैं. पूरे मामले में महिला के पति की तहरीर पर बनभूलपुरा पुलिस ने वसीम और उसकी पत्नी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बनभूलपुरा एसओ नीरज भाकुनी ने बताया कि केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. वहीं महिला की मौत के बाद उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
ये भी पढ़ें: प्रेम प्रसंग में आड़े आई सास, बहू ने प्रेमी के साथ मिलकर घोंट दिया गला, जानिए कैसे हुआ खुलासा

ABOUT THE AUTHOR

...view details